T-Series Ka Malik Kaun Hai :- क्या आपको पता है की t-series का मालिक कौन हैं यह किस देश की कंपनी हैं, इसके बारे में। अगर आपको इसकी जानकारी नही हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा मदद गार साबित होने वाली हैं बस आप इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पड़े।
दोस्तों आप भी गाने सुनते है तो अपने जरूर T-Series का नाम सुना होगा या फिर अपने YouTube पर T-Series के गाने सुने होंगे लेकिन आपको T-Series के मालिक कौन है इसके बारे मे शायद ही पता हो। अगर आपको पता नहीं है तो हम अपको बता देंगे।

वैसे तो विश्व मे बहुत सारे Youtube चैनल है जिस पर Music (गाने) Upload किये जाते हैं। लेकिन T-Series दुनिया का सबसे प्रसिद्ध Music चैनल हैं। जिस पर हर महीने में लगभग 25-30 गाने अपलोड किए जाते हैं और वर्तमान समय में टी सीरीज के यूट्यूब पर 22.9 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। यह पुरी दुनिया का एक मात्र ऐसा चैनल है जो सबसे ज्यादा Subscribe किया गया हैं। इस यूट्यूब चैनल पर सभी प्रकार के गाने अपलोड किए जाते हैं।
तो चलिए अब जानते हैं कि टी-सीरीज का मालिक कौन है , T-Series किस देश की कंपनी हैं।
T-series का मालिक कौन है | Who is the owner of T-series
वर्तमान समय में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार हैं इनका जन्म 27 नवंबर 1977 को मुंबई में हुआ था। लेकिन टी सीरीज कंपनी की शुरुआत 11 जुलाई 1983 मैं गुलशन कुमार ने दिल्ली से की थी। जब T-Series के मालिक Gulshan Kumar थे इनका जन्म 5 मई 1956 नई दिल्ली में हुआ था और इनका देहांत 12 अगस्त 1997 अंधेरी महाराष्ट्र में हुआ था। इन के देहांत के बाद टी सीरीज के मालिक इनके बेटे भूषण कुमार को बना दिया गया। जो की वर्तमान समय में टी सीरीज के मालिक हैं। Gulshan Kumar एक बहुत बड़े बिजनेसमैन के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म के प्रड्यूसर भी थे।
T-series किस देश की कंपनी है | Which country’s company is T-series?
टी सीरीज भारत देश की कंपनी है जिसकी शुरुआत भारत की राजधानी नई दिल्ली से हुई थी। टी सीरीज की शुरुआत गुलशन कुमार ने 11 जुलाई 1983 मैं दिल्ली से करी थी। T-Series कंपनी का नाम सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड है जो T -series के नाम से फेमस है। जो सभी प्रकार के गाने अपलोड करती है।
टी सीरीज कंपनी के पास बहुत आर्टिस्ट और राइटर है जो गाने लिखते हैं और गाते हैं और बाद मे इसे T-Series YouTube चैनल पर अपलोड कर देते है। टी सीरीज Songs, Movies, Web Series डालने वाली कंपनी है। टी सीरीज का मुख्यालय नोएडा भारत में स्थित है जिस के वर्तमान सीईओ भूषण कुमार हैं।
• Instagram का मालिक कौन है 2022
FAQ : T-Series Ka Malik Kaun Hain
टी सीरीज का मालिक कौन है ?
वर्तमान समय में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार है जोकि टी सीरीज कंपनी के सीईओ भी है। भूषण कुमार से पहले t-series कंपनी के मालिक उनके पिता गुलशन कुमार थे जिन्होंने टी सीरीज कंपनी की शुरुआत 11 जुलाई 1983 में दिल्ली से की थी।
टी सीरीज कौन से देश की कंपनी है ?
टी सीरीज भारत देश की कंपनी है जिसकी शुरुआत दिल्ली से हुई थी और t -series का मुख्यालय नोएडा भारत में स्थित है।
t सीरीज . की शुरुआत किसने की
T series की शुरुआत Gulshan Kumar ने 11 जुलाई 1983 को करी थी । गुलशन कुमार एक भारतीय फिल्म और संगीत निर्माता के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी थे। जो सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (T-Series) के संस्थापक थे।
टी सीरीज कंपनी क्या करती है?
टी सीरीज कंपनी Songs, Movies, Web Series अपलोड करती हैं। टी सीरीज कंपनी के पास अपने खुद के आर्टिस्ट तथा राइटर हैं जो गाने लिखने के साथ साथ गाने भी गाते हैं।
• Apple कंपनी का मालिक कौन है ?
अंतिम शब्द : T-series Kis Desh Ki Company Hai
अब आप जान चुके होंगे कि T-series का मालिक कौन है व t -सीरीज किस देश की कंपनी है इसके बारे में. मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको कुछ ना कुछ जानकारी मिली होगी या फिर आपने कुछ नया सीखा होगा.
अगर आपने इस पोस्ट से कुछ भी सीखा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें
दोस्तों मेरा नाम राहुल केवट है। मैं इस ब्लॉक का Writer और Founder हूं।
Suchnahindi.Com एक प्रोफेशनल एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है। यहाँ हम आपको Biography और Information से संबंधित रोचक जानकारी प्रदान करेंगे, जो आपको बहुत पसंद आएगी। हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।