Online paise kaise kamaye : इस तरह के कई सवाल हमारे दिमाग में चलते रहते हैं कि आखिर पैसा किस तरह कमाया जाया। तो पैसे कमाने के लिय सबसे पहले आपको फोकस ये करना है कि आप पैसे किस तरह कमाना चाहते हैं। मेरा मतलब ऑनलाइन तरीके से या ऑफलाइन तरीके से क्योंकि टेक्नोलॉजी बढ़ने से आज के दुनियां में लोग ऑनलाइन तरीके से भी अच्छा पैसा कमा रहें है।
अगर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप और मोबाइल चलाना आता हैं तो मुबारक हो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी एक टॉपिक का नॉलेज होना बेहद जरूरी हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके जरिए आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हो वो भी ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसा कमाने का बात कोई भी सोचे तो उसे बड़ा आसान लगता है और लगे भी क्यों न लेकिन बात आसन से मुश्किल पर तब आ जाता है जब वह आधे–अधूरे ज्ञान के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने की सोचता है। नतीजा वह ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाता है और हताश होकर सोचता हैं कि मैं ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकता हूं।
वहीं अगर आप किसी एक टॉपिक के बारे में सब कुछ जानकर काम करना शुरू करते हैं तो आपका चांस ऑनलाइन पैसे कमाने के बढ़ जाते है तो चलिए मैं आपको ऐसे ही कुछ जानकारी देता हूं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- युटुब से पैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाए
- फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए
- फोटोग्राफी से पैसे कमाए
- कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाए
- पेंटिंग से पैसे कमाए
- सोशल मिडिया से पैसे कमाए
- इंटरनेट मार्केटिंग से पैसे कमाए
- ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमाए
- वेब साइट बनाकर पैसे कमाए
- बुक पब्लिस करके पैसे कमाए
- डिजिटल मार्केटिंग पैसे कमाए
- ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कमाए
- ऑनलाइन बुक बेचकर पैसे कमाए
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम भला कौन नहीं सुना होगा। सब ने सुना होगा और कभी न कभी वीडियो इस पर जरूर देखा होगा या बहुत से लोग इसमें रोज वीडियो देखते ही देखते हैं। यूट्यूब पर जितने भी वीडियो हैं उसे किसी न किसी के द्वारा अपलोड किया गया है और जब हम उस वीडियो को देखते है तो उसमें विज्ञापन चलता है जिससे वीडियो बनाने वाले का कमाई होता है।
अब चाहे तो आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले एक चैनल बनाना होगा जिस पर आपको अपने पसंद का वीडियो बनाकर अपलोड करना हैं और इसी तरह रोज या दो–चार दिन के अंतराल पर नई–नई वीडियो बनाकर अपलोड करते रहना हैं। धीरे–धीरे आपके वीडियो पर जब व्यूज हजार या लाख में आने लगे तो आप अपने चैनल को मोनोटाइज कर देना। फिर व्यूज के हिसाब से यूटयूब से पैसे आते रहेंगे और अगर कभी पेड प्रमोशन मिले तो कर लेना इससे आप और भी ज्यादा पैसे कमा लोगे।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
शायद बहुत से लोग इसका नाम नहीं सुना होगा तो ज़ाहिर है आप इससे पैसे कमाने के बारे में कैसे सोच सकते हो? ब्लॉगिंग करके भी आप यूट्यूब की तरह लाखो में पैसे कमा सकते हो या यूट्यूब से भी ज्यादा लेकिन इसके लिए ब्लॉगिंग के बारे में समझना होगा कि ब्लॉगिंग चीज क्या है?
गूगल पर हम लोग जब कोई भी कीवर्ड सर्च करते है तो हमें बहुत से रिजल्ट दिखता है जिसमें हमारे कीवर्ड के अनुसार दिलचस्प बाते लिखी होती हैं जिससे हमें बहुत वैल्यू मिलता है। अब उदाहरण के लिय आपने सर्च किया how to make money? सौभाग्य से आपको मेरा आर्टिकल पढ़ने को मिला तो आप समझ सकते है कि यही ब्लॉगिंग है क्योंकि इसमें भी विज्ञापन वाले वीडियो या पोस्टर दिखाया जाता जिससे पैसों की कमाई होती हैं।
अब आपकों ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिय सबसे पहले वर्ड प्रेस या ब्लॉगर पर खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना पड़ेगा। जिस पर आप अपना कॉन्टेट पोस्ट करोगे और जब आप अपने ब्लॉग पर दस से ज्यादा पोस्ट कर लोगे तो अपने ब्लॉग पर के पोस्ट का व्यूज देखना। अगर थोड़े बहुत व्युज आ रहा हैं तो उसे और बढ़ाने की कोशिश करना। जब व्यूज ठीक–ठाक आने लगे तो अपने ब्लॉग को मोनोटाईज करवा लेना। आप पैसे व्यूज के हिसाब से कमाते रहोगे बस आपको रेगुलर अच्छी–अच्छी और प्रोब्लम सॉल्विंग पोस्ट अपलोड करते रहना हैं।
Fiverr se online paise kaise kamaye
यह fiverr.com एक ऑनलाइन वेबसाइट जिस पर आप अपने स्किल के हिसाब से दूसरे लोगो का काम कर के पैसे कमा सकते हैं। Fiverr की तरह आपको कई और वेबसाइट मिल सकता हैं पर बाकियों वेबसाइटों से यह एक बेस्ट वेबसाइट हैं। इस वेबसाइट से काम लेने के लिए आपको एक चीज क्लियर होनी चाहिए, वो है Cliet और Freelancer.
Client वो लोग है जो वेबसाइट पर आपको काम देने के लिए रजिस्टर हुए हैं और Freelancer वो है जो किसी का काम करके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिय वेबसाइट पर रजिस्टर हुआ हैं। तो यहां से पैसे कमाने के लिय आपकों डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, ऑडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, एनिमेशन बनाना इत्यादि। इस तरह के कोई एक काम आपको अच्छे से आना चाहिए जिसे कर के आप पैसे कमा सको।
Ebay se paise kaise kamaye
यह एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जिस पर लगभग हर चीज उपलब्ध होता हैं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक में मोबाइल, कंप्यूटर, लेपटॉप इत्यादि। इसी तरह अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं जिसे हम किसी भी वक्त ऑर्डर कर सकते है। यह वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट की तरह ही है और इसका ebay partner program भी इनके ही तरह का हैं।
तो इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिय सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना हैं उसके बाद आपको इसके affiliate program से जुड़ना है। फिर आपको इस पर मौजूद जिस प्रोडक्ट को sell करवाना है उसका affiliate link कॉपी करना है और अपने अलग–अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहतरीन वर्ड्स के साथ पोस्ट करना हैं। जो भी लोग आपके इस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा उससे आपको एक तय कमीशन मिलेगा। जितना ज्यादा लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा उतना ज्यादा आपका कमाई होगा।
Shutter Stock se paise kaise kamaye
अगर आप एक अच्छा फोटोग्राफर हैं और अच्छी–अच्छी फोटो खींचना आपका शौख है तो यह वेबसाइट आपके लिय ही हैं। यहां पर आप अपने सबसे क्रिएटिव फोटो को बहुत ऊंचे भाव में बेच सकते हो जिसका आपकों अभी शायद अनुमान भी न हो। शटर स्टॉक म्यूजिक, वीडीयो और फोटो का एक बहुत बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां 340 मिलियन से भी ज्यादा फोटो अपलोड हैं। यहां पर बहुत से लोग अपने काम के फोटो, वीडियो और म्यूजिक को खरीदते हैं तो जाहिर है फोटो, वीडियो और म्यूजिक बेचने वालो के लिय भी यहां पर मार्केट हैं।
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिय आपको सबसे पहले यहां पर एक कंट्रीब्यूटर का अकाउंट बनाना है क्योंकि आपको फोटो बेचना हैं। उसके बाद आप अपना हाई क्वालिटी का फोटो अपलोड कीजिए। पैसे यहां पर आपको अलग–अलग तरीको से मिलता है जैसे कि कोई आपके फोटो का लाइसेंस लेता हैं तो आपको 20$ से 25$ तक मिल सकता है। इसके आलावा शटर स्टॉक का कोई सब्सक्रिप्शन वाला मेंबर फोटो को डाउनलोड करता है तो डाउनलोड के हिसाब से भी 1.5$ के आस–पास कमीशन मिलता है लेकिन इसके लिय आपका फोटो ज्यादा से ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर के द्वारा डाउनलोड होना चाहिए।
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसा कमाने के आसान तरीके, आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़े –
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.