Paytm से होटल बुक कैसे करे 2023

आज की पोस्ट मे आप जानेंगे की Paytm से होटल बुक कैसे करे, इसके बारे मे. इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े क्योकि यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। अगर आप भी पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से Paytam se hotal room book kar sakte hai.

    
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
   

अगर आप Online होटल बुक करना चाहते हैं तो आपको अलग से होटल बुकिंग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके मोबाइल में पेटीएम ऐप पहले से इंस्टॉल है तो आप इसकी मदद से होटल बुक कर सकते हैं।

Paytm से होटल बुक कैसे करे 2023
paytm-se-hotal-book-kaise-kare
Paytm

कई बार हमें किसी जरूरी काम के लिए या अपने व्यवसाय के लिए बाहर जाना पड़ता है। जहां हमे कई दिनों तक या फिर एक दिन से ज्यादा समय लगता है। इसलिए हमें वहाँ रुकने के लिए होटल का Room लेना पड़ता है। ऐसे मे आप पेटीएम के जरिए होटल बुक कर सकते हैं। लेकिन पहले जानते है की Paytm क्या है –

Paytm क्या है

पेटीएम एक ऐसी कंपनी है जो आपको डिजिटल वॉलेट की सुविधा प्रदान करती है । साथ ही बहुत लोकप्रिय होने के कारण हम अपने बहुत से काम Paytm की मदद से ही कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग, टैक्सी बुकिंग, बिल भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर जैसे बहुत सारे काम सिर्फ पेटीएम के जरिए ही किए जा सकते हैं।

Paytm की शुरूआत अगस्त 2010 में की गई थी। Paytm कंपनी के मालिक व सीईओ विजय शंकर शर्मा है। जिसका मुख्यालय भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के नॉएडा मे है।

Paytm से hotal बुक करने का तरीका बहुत ही आसान है। Paytm ऐप खोलकर आप सिर्फ 2 मिनट में होटल बुक कर सकते हैं। पेटीएम से होटल बुक करने का तरीका बहुत ही आसान है, आगे इस पोस्ट में मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया कि पेटीएम से होटल कैसे बुक करें। तो पेटीएम से होटल बुक करने के लिए आपको नीचे दि गई स्टेंपो को फॉलो करे –

Paytm से होटल बुक कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल मे Paytm App ओपन करे।
  • More पर क्लिक करे।
  • Hotal वाले ऑप्शन को चुने ।
  • City (शहर) सिलेक्ट करें।
  • Date सिलेक्ट करें।
  • फिर कब से कब तक रुकना है यह Date सिलेक्ट करें।
  • अपनी पसन्दीदा होटल चुने।
  • व्यक्तियों की संख्या डाले।
  • Apply पर क्लिक करे।
  • सिलेक्ट Room पर क्लिक करे।
  • अब Review Booking पर क्लिक करे।
  • Guest Details बारे।
  • अब होटल का भुगतान Pay करे।

होटल का भुगतान करने के बाद सफलतापूर्वक आपका होटल रूम बुक हो जायेगा।

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेयर की गई जानकारी Paytm से होटल बुक कैसे करे, आपको पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से कुछ हेल्प मिली हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

यह भी पढ़े

Leave a Comment