क्रिकेट अंपायर कैसे बने क्रिकेट अंपायर की सैलरी कितनी होती है

क्रिकेट अंपायर कैसे बने: दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी बहुत हैं जो क्रिकेट को देखने के साथ-साथ खेलना भी पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोगों का सपना क्रिकेटर बनने का होता है तो किसी का सपना क्रिकेट अंपायर बनने का होता है। क्रिकेट प्रेमी लोग क्रिकेट की फील्ड में कई तरह से जाना चाहते हैं उन्हीं में से एक अंपायरिंग है जिसमें जाने का सपना बहुत से लोगो का होता है।

    
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
   
क्रिकेट अंपायर कैसे बने क्रिकेट अंपायर की सैलरी कितनी होती है। how to become a cricket umpire
Cricket umpire


अगर आप भी क्रिकेट अंपायर (Cricket Umpire) बनना चाहते हैं और आपको इसकी जानकारी नहीं है तो हम आपको बताएंगे कि भारत में क्रिकेट अंपायर कैसे बने, Umpire बने की क्या प्रक्रिया होती है, इसकी पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं। बस आप इस लेख पर अंत तक बने रहे।

क्रिकेट अंपायर कैसे बने


क्रिकेट अंपायर बनने के लिए सबसे पहले राज्य स्तरीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा पास करनी होती है। यह सब क्लियर होने के बाद कैंडिडेट को अंपायर के रूप में नियुक्त किया जाता है। इस जॉब के लिए राज्य स्तरीय क्रिकेट बोर्ड समय-समय पर जॉब्स निकलता है इस जॉब के लिए आपको अपने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सम्पर्क में रहना होता है। कभी-कभी जरूरत के अनुसार यह परीक्षा आयोजित कि जाती हैं जिसमें कैंडिडेट का सेलेक्शन होता है। जब भी यह जॉब निकले तब फॉर्म भरें और परीक्षा को पास करें।

जानकारी के लिए बता दें कि आपको umpire बनने के लिए दो स्तर की परीक्षा पास करनी होती है। पहले स्तर की परीक्षा में आपको इंटरनल स्क्रीनिंग प्रोसेस से निकलना पड़ता है। कुछ मानकों पर खरा उतरने के बाद ही आप एक स्तर की परीक्षा दे सकते हैं इसके बाद अंपायर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम एक स्तर के लिए कराया जाता है जो आपको पूरा करना होता है। इसे पुरा करने के बाद थ्योरी की लिखित परीक्षा पास भी करना होता है।

Cricket umpire
Image Credit: Google

इसे परीक्षा को पूरा करने के बाद एक साल का BCCI का रिफ्रेशर कोर्स करना होता है जो BCCI खुद करती है। बीसीसीआई का रिफ्रेशर परीक्षा पास करने के बाद आप दो स्तर की परीक्षा दे सकते है। हालांकि कुछ साल पहले इन नियमों को बदले हैं और रिफ्रेशर प्रोग्राम के बिना ही दो स्तर की परीक्षा देने की सुविधा दी गई है। एक स्तर की परीक्षा पास करने से आप दो स्तर पर जाने के लिए पात्र हो जाते है। दोनों स्तर की परीक्षा पास करने के बाद BCCI Umpire के रूप में नियुक्त किए जाते हैं। एक स्तर परीक्षा पास करने के 1 साल के अंदर ही दो लेवल की परीक्षा पास करना होता है।

क्रिकेट अंपायर बनने के लिए क्या जरूरी है

इस फील्ड में जाने के लिए जरूरी नहीं कि आपको क्रिकेट खेलना आता हो लेकिन क्रिकेट खेल की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। क्रिकेट के 42 लॉ से लेकर अन्य छोटे-बड़े सारे नियम आपको पता होने चाहिए। पहले आपका राज्य स्तर पर चयन होता है और चयन के बाद 4-5 दिन का सर्टिफिकेट प्रोग्राम कराया जाता है ये प्रोग्राम बहुत से स्थानों पर कराया जाता है।  इसके बाद अंपायरिंग के लिए फील्ड पर भेज दिया जाता है। इस फील्ड में कुछ साल काम करने के बाद आप BCCI में अंपायरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्रिकेट अंपायर के लिए क्या क्वालिटी होना चाहिए

अंपायर बनने के लिए आप में क्रिकेट के अलावा अन्य क्वालिटी होनी चाहिए जैसे फिजिकल फिटनेस, लंबे समय तक खड़े होने की क्षमता और हर गेंद, हर शॉट पर आपकी गहरी निगाह होनी चाहिए।मैच के बाद अंपायर को मैच रिपोर्ट देनी होती है इसका भी ज्ञान होना चाहिए जरूरी है और आपको अंपायरिंग के रिपोर्ट के बेसिस पर आपके काम को जज किया जाता है।

क्रिकेट अंपायर की सैलरी कितनी होती है

अंपायर की सैलरी इस बात पर डिपेंड करती है कि वह कहां और किसके साथ काम कर रहे हैं जैसे अंपायर IPL के सीजन में 40 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। जबकि BCCI में अंपायर की कैटेगरी A+, A और B प्रकार की होती हैं। इन्ही कैटिगरी के अनुसार अंपायर को सैलरी मिलती है। A+ कैटेगरी  वाले अंपायर को प्रति मैच 40 हजार की सैलरी मिलती है। जबकि B और C कैटेगरी में शामिल अंपायर को 30 हजार रुपये प्रतिमैच मिलते हैं। कुछ अंपायर की सैलरी एक्सपीरियंस और मैच लेवल पर निर्भर करती है।

How to become a cricket umpire, Umpire Salry
Image Credit: Google

क्योंकि क्रिकेट के तीन फॉरमैट T20, ODI और Test होते हैं जिसमें अंपायर को प्रति सीरीज के हिसाब से सैलरी दी जाती है। T20 सीरीज में Umpire की सैलरी लगभग 1.5 लाख रुपये होती है और ODI सीरीज में umpire को 2.5 लाख रुपये सैलरी के रूप में दिये जाते हैं। जबकि टेस्ट सीरीज में Umpire को 15 लाख रुपये दिए जाते हैं जो कि ODI सीरीज एवं T20 सीरीज से काफी अधिक है और IPL में अंपायर की सैलरी 1.5 लाख रुपए प्रति मैच होती है।

FAQ’s : Cricket Umpire

क्रिकेट में अंपायर कैसे बन सकते हैं?

क्रिकेट में अंपायर बनने के लिए आपको राज्य स्तरीय क्रिकेट बोर्ड की लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा पास करनी होती है जो राज्य स्तरीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाती है यह परीक्षा पास करने के बाद आपको बीसीसीआई की एक और परीक्षा पास करनी होती है इसके बाद आप क्रिकेट अंपायर के रूप में नियुक्त किए जाते हैं।

क्रिकेट अंपायर को कितने रुपए मिलते हैं ?

क्रिकेट अंपायर को कितने रुपए मिलते हैं यह क्रिकेट अंपायर के अनुभव और मैच स्तर पर डिपेंड करता है की अंपायर का अनुभव कितना है और मैच का फॉर्मेट कौन सा है।

वनडे मैच में अंपायर को कितने सैलरी मिलती है ?

वनडे मैच में अंपायर को एक सीरीज पूरी करने के 2.5 लख रुपए मिलते हैं।

T20 सीरीज में अंपायर को कितने रुपए मिलते है?

T20 सीरीज में अंपायर को 1.5 लाख रुपए दिए जाते हैं जिसमें T20 क्रिकेट के तीनों मैच शामिल होते हैं।

आईपीएल में क्रिकेट अंपायर की सैलरी कितनी होती है?

इंडियन प्राइमरी लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है जिसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर की सैलरी भी अधिक होती है देखा जाए तो आईपीएल में क्रिकेट अंपायर को एक मैच के 15 लाख रुपए मिलते हैं।

ये भी पढ़े –

Leave a Comment