बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें

बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका SuchnaHindi में आज हम आपको बताने वाले है की बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें। अगर दोस्तों आपको किस दूसरे व्यक्ति को WhatsApp पर कुछ भेजना होता है तो पहले उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेवा करना होता है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिससे आप किस भी व्यक्ति का बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं। बस आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पुरा पढ़े आपको Bina Mobile Number Seve Kiye WhatsApp Message Kaise Bheje इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

    
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
   
bina-number-save-kiye-whatsapp-sms-kaise-bheje | बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें
Bina Mobile Number Seve Kiye WhatsApp Message Kaise Bheje

आज के समय में दोस्तों WhatsApp का इस्तेमाल बहुत अधिक होता है और ऐसे में हम को कभी कभी अर्जेंटी में किसी को WhatsApp पर कुछ भेजना होता है तो हमे number सेवा करने की आवश्यकता होती है। गूगल और प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स है जो हमको बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर Sms करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं लेकिन उन ऐपो में हमारा/आपका डाटा चोरी, अकाउंट बंद होने जैसी समस्या आ जाती है। बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें ऐसे जानने से पहले हम आपको WhatsApp से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे मे बता देते है।

WhatsApp क्या है

व्हाट्सएप एक फ्री मैसेजिंग ऐप है जिसके माध्यम से हम एक दूसरे को फोटोस्, वीडियोस और अपने विचारों को एक दूसरे तक आसानी से भेज सकते हैं। WhatsApp की शुरुआत साल 2009 में दो दोस्तों जेन कुम और ब्रायन एक्टन द्वारा की गई थी। लेकिन WhatsApp को Facebook ने 2014 में 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है।

आपको बता दें कि वर्तमान समय में व्हाट्सएप के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं। WhatsApp एक अमेरिका देश की कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में स्थित है।

बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें

स्टेप 1 – बिना Number सेवा किए WhatsApp Message करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google या ब्राउज़र को Open कर लेना है।

स्टेप 2 – ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको (https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX) इस Link को Open करना है।

Note: आपको XXXXXXXXX के जगह आपको उस व्यक्ति का Number डालना है जिसे आप Message करना है।

उदाहरण – XXXXXXXXX के स्थान पर मोबाइल नंबर 7788461388 डाले।

स्टेप 3 – नंबर लागने के बाद आपको Enter कर देना है फिर आपके सामने उस व्यक्ति का चैट बॉक्स खुल जाएगा और आप उस बिना number सेवा किए Sms कर सकते है।

इस लिंक से आपको यह फायदा है की आपका WhatsApp Account 100% सुरक्षित हैं।

स्टेप 4 – अगर आप सोच रहे है की Leptop मे बिना नंबर सेवा किए WhatsApp Sms कैसे करे तो यह आपके लिए बहुत ही आसान है। आप यह WhatsApp Web के जरिए कर सकते है। बस आपको अपने Leptop या PC में WhatsApp ऐप डाउनलोड करना है।

बिना नंबर सेवा किए WhatsApp पर मैसेज कैसे भेजे

अगर कोई व्यक्ति आपके पास है और आप उसे WhatsApp पर कुछ भेजना चाहते है लेकिन वह आपके Contact Number लिस्ट में नही है। फिर आप बिना नंबर सेवा किए WhatsApp पर मैसेज भेजना चाहते है तो आपको कुछ स्टेपो को फॉलो करना है।

Step 1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपनी WhatsApp को ओपन करना है।

Step 2- WhatsApp खोलने के बाद आपको ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करना हैं।

Step 3- थ्री डॉट पर क्लिक करने के आपको Settings वाले Option पर क्लिक करना है।

Step 4- Settings पर क्लिक करने के बाद आपकी Profile खुल जाएगी। फिर आपको QR Coda वाले Icon पर क्लिक करना है।

Step 5- QR Coda वाले icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे जिसमे पहला ऑप्शन My QR Coda का और दूसरा ऑप्शन SCAN Coda का मिलेगा। आपको Scan Coda पर क्लिक करना है।

Step 6- अब आपको इसी प्रकार उस व्यक्ति का QR Coda निकाल लेना है जिससे आप Sms भेजना चाहते है।

Step 7- QR Coda निकालने के बाद आपको उसका QR Coda Scan कर लेने है। QR Coda Scan करने के बाद आपके सामने उसका चैट बॉक्स खुल जाएगा।

Step 8- चैट बॉक्स खुलने के बाद आप उस व्यक्ति को Sms कर सकते है बिना उसका मोबाइल नंबर सेवा किए।

हम आशा करते है की आपको सब कुछ बड़े ही आसान से समझ आया होगा। आप इस प्रकार किसी भी अन्य व्यक्ति का नंबर न सेवा करते हुए उसे Sms कर सकते है।

FAQ : बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें

अब 2022 में व्हाट्सएप का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में व्हाट्सएप के मालिक मार्क जुकरबर्ग है जो की फेसबुक सहित और भी बहुत सी कंपनियों के मालिक है। यह वर्तमान समय में फैंटास्टि केलिफोनिया अमेरिका में रहते हैं

व्हाट्सएप किसने खरीदा?

व्हाट्सएप को फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 2014 मे $19 billion-dollar देकर खरीदा है।

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें जा सकते हैं क्या

जी हां बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे जा सकते हैं जिसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई स्टेपो को फॉलो करना है।

अंतिम शब्द :

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी बिना मोबाइल नंबर सेवा किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें, bina number save kiye whatsapp sms kaise bheje आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.

यह भी पढ़े-

Leave a Comment