यूपीआई क्या है यूपीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

UPI Kya Hai – आज की पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है की UPI क्या है, यूपीआई कैसे काम करता है और UPI का फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में। अगर आपको UPI के बारे मे कुछ भी जानकारी नही है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।

इंटरनेट के आने के साथ दुनिया में सब कुछ आसान हो गया है। भारत में भी इंटरनेट धीरे-धीरे लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। लोग डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। इस प्रकार के कई मोबाइल एप्लिकेशन हैं। जिनके माध्यम से हम अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जैसे PhonePe, Google Pe, Paytm आदि। आज सभी लोग डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं।

यूपीआई क्या है और यूपीआई से एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
UPI kya hai

UPI ID का उपयोग आजकल ऑनलाइन भुगतान या Online पैसे करने के लिए अधिक किया जाता है। इसलिए आज की इस पोस्ट में आप UPI से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी भाषा में जानेंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि UPI क्या है और यह कैसे काम करता है (What is UPI in Hindi), तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। तो चलो शुरू करते है।

यूपीआई क्या है ?

UPI एक प्रकार की डिजिटल भुगतान करने की सेवा है, जिसका उपयोग करके ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है। UPI बैंकों से लेनदेन की सुविधा प्रदान करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई एक पेमेंट सेवा है।

जिसको 11 अप्रैल 2016 को लॉन्च किया गया था। जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एवं भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा शुरू किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य 2 बैंक खातों में इंटरनेट के माध्यम से पैसा लेनदेन करना है। यह पैसे के लेन देन को सुरक्षित और आसान बनाता है। जिसमे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नही होती है। साथ ही समय की बहुत बचत होती है। और जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक (SBI) यूपीआई नियंत्रण रखता है।

यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है ?

UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है जिसे हिंदी मे “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” कहते है। जिसे UPI बैंकों से लेनदेन की सुविधा प्रदान करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई एक पेमेंट सेवा है। जिससे पैसों की लेन देन आसान व सफलता पूर्ण होती है।

U – Unified (एकीकृत)

P – Payments (भुगतान)

I – Interface (इंटरफेस)

यूपीआई कैसे काम करता है ?

UPI पेमेंट IMPS (Immediate Payment Service system) के आधार पर काम करता है। आप अन्य नेट बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से भी IMPS का उपयोग कर सकते हैं। IMPS आपके लिए 24/7 उपलब्ध सेवा है। बेशक आप इसे हर दिन उपयोग कर सकते हैं। भले ही उस दिन छुट्टी हो। UPI के जरिए आप आसानी से पैसे का लेन-देन कर सकते हैं।

Upi Kaise kam karta hai
upi Kaise kam karta hai

UPI मे न तो बैंक डिटिल डालने की झंझट है और न ही समय लगता है और व्यक्ति को यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि उसका खाता किस बैंक में है या आपका खाता किस नाम से उपलब्ध है। यह सब न जाने बिना हम UPI की मदद से जल्दी और सुरक्षित रूप से पैसे भेज सकते हैं।

UPI पर पैसे भेजने की भी एक Limit है और वह Limit 1 लाख रुपये प्रति लेनदेन है और पैसे भेजने का शुल्क 50 पैसे प्रति लेनदेन है। यह एक बहुत छोटी राशि है जिसका मतलब है कि आपको भेजने के लिए बहुत सारे पैसे खर्च नहीं करने होंगे पैसे और आप तत्काल पैसों को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेज सकते है।

यूपीआई का इस्तेमाल कैसे करे?

यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दी गई कुछ स्टपो को फॉलो करना है – 👇👇 जिसके बाद आप आसानी से पैसों की लेनदेन कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल में UPI ऐप इंस्टॉल करें जैसे – ICIC Bank, HDFC, Axix Bank आदि।
  • UPI ऐप Install करने के बाद उसमे Sign In करे।
  • फिर अपनी बैंक डिटिल डाले।
  • जिसके बाद आपका Account बन जाएगा।
  • अब आपको एक Virtual ID मिलेगी जिसे आप Generate कर ले।
  • Virtual ID आपका आधार कार्ड नंबर या फिर Mobile नंबर हो सकता है। या फिर जैसे – (kajal@sbi)
  • बस इतना करने के बाद आपका UPI Account बन जाएगा।

यूपीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई के जरिए पैसे निकालने के लिए बस आपको कुछ स्टेपों को फॉलो करना है जो कि नीचे दी हुई है

  1. सबसे पहले आपको ATM मशीन पर यूपीआई कार्डलेस विड्रोल के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  2. फिर आपको अपना अमाउंट डालना है।
  3. आपके सामने एटीएम मशीन पर OR कोड दिखाई देगा जिस जिसको यूपीआई से स्कैन करना है।
  4. QR कोड स्कैन करने के बाद UPI पिन डालें।
  5. आपका अमाउंट एटीएम से निकाल करवा रहा जाएगा जितना आपने डाला था।

UPI बैंकों की सूची

  1. State Bank of India
  2. Kotak Mahindra Bank
  3. ICICI Bank
  4. HDFC
  5. Andhra Bank
  6. Axis Bank
  7. Bank of Maharashtra
  8. Canara Bank
  9. Catholic Syrian Bank
  10. DCB
  11. Federal Bank
  12. Karnataka Bank KBL
  13. Punjab National Bank
  14. South Indian Bank
  15. United Bank of India
  16. UCO Bank
  17. Union Bank of India
  18. Vijaya Bank
  19. OBC
  20. TJSB
  21. IDBI Bank
  22. RBL Bank
  23. Yes Bank
  24. IDFC
  25. Standard Chartered Bank
  26. Allahabad Bank
  27. HSBC
  28. Bank of Baroda
  29. IndusInd

UPI ऐपो की सूची

  • Google Pay
  • BHIM UPI
  • PhonePe
  • PayTM App
  • HDFC Bank Mobile Banking
  • SBI Pay
  • ICICI Pockets
  • Union Bank UPI App
  • PNB UPI
  • eMpower Canara Bank UPI
  • UCO UPI
  • Axis Pay
  • MAHAUPI
  • KayPay
  • Baroda MPay
  • OBC UPI
  • Vijaya UPI
  • Yes Pay

FAQs : UPI ATM

यूपीआई क्या है?

UPI एक Online पैसे की लेन-देन करने की सेवा है। जिसके द्वारा हम किसी भी व्यक्ति को पैसा भेज सकते है या फिर अपने बैंक खाते मे ट्रांसफर करा सकते है। जिसकी शुरुआत 11 April 2016 को हुई थी।

यूपीआई को हिंदी में क्या कहते है?

यूपीआई को हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफेस है।

UPI का FullForm क्या है?

UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है।

UPI किस Systam पर काम करता है?

UPI पेमेंट IMPS सिस्टम पर काम करता है जिसका पूरा नाम Immediate Payment Service system है। जिससे आप अन्य नेट बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से भी IMPS का उपयोग कर सकते हैं। IMPS आपके लिए 24/7 उपलब्ध सेवा है।

अंतिम शब्द : UPI

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी UPI क्या है, यूपीआई कैसे काम करता है और UPI का फुल फॉर्म क्या है , आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.

ये भी पढ़े –

Leave a Comment