Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 नए 8 तरीके

Instagram se Paise Kaise Kamaye 2022 :- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Suchnahindi में आज आप जानने वाले हैं कि Instagram से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े क्योंकि इंस्टाग्राम से पैसा कमाने में आपको काफी हद तक मदद मिलेगी।

    
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
   
Instagram से पैसे कैसे कमाए नए 8 तरीके
instagram-se-paise-kaise-kamaye


तो दोस्तों आप लोग दिन मे इंस्टाग्राम 1 घंटे या 2 घंटे उपयोग तो करते ही होंगे लेकिन आप नहीं जानते हैं कि इंस्टाग्राम के द्वारा पैसा कैसे कमाया जाता है। आज के समय में बहुत से लोग हैं जो कि इंस्टाग्राम के द्वारा हजारों लाखों रुपए कमाते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी के साथ अपने Instagram से पैसा कमा सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे आसन तरीके बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।

तो चलिए जानते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कैसे कमाए नए 8 तरीके

  1. इंस्टाग्राम में रील्स (reels) बना के उसे मोनेटाइज (monetiz) करके
  2. एफीलिएट मार्केटिंग ( affiliate marketing) करके
  3. रेफरल करके (reffar & earn)
  4. Paid promotion ( किसी ऑनलाइन product को बेच कर )
  5. ब्रांड कोलेब करके ( Brand Colleboration )
  6. Paid स्टोरी लगा के (sponserd story)
  7. इंस्टाग्राम एकाउंट को बेच कर
  8. इंस्टाग्राम पेज बना कर

Instagram से पैसा कैसे कमाए 2023

इंस्टाग्राम के द्वारा पैसा कमाने के सबसे आसान और सरल तरीके कुछ इस प्रकार हैं –

Instagram reels से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम reels monitization अब इंडिया में भी शुरू कर दिया गया है। इंस्टाग्राम पर अब आप reels बना के भी पैसा कमा सकते हैं । Reels Monitization में कोई भी क्रैटिरिया पूरा नहीं करना है। आप 100-200 follower में भी reels को monetiz कर सकते हैं।

Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं?


इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग में किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके प्रमोट करते हैं।
अगर कोई यूजर उस लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो हमें उस कंपनी के द्वारा कुछ कमीशन मिलता है।

रेफर करके

इंस्टाग्राम में आप अपने फॉलोअर्स को (अप स्टॉक्स (Upstox)एंजेल वन(Anjel one) 5 पैसा , ग्रो (groww),
indmoney, coindcx , आईसीआईसीआई डायरेक्ट ( icici direct) जैसे कुछ एप्लीकेशन को अपने फॉलोअर्स को रेफर कर सकते हैं । जो पर रेफर पर आपको कुछ कमीशन या पैसे देते हैं जिससे आप एक साइड इनकम जनरेट कर सकते हैं।

Paid Promotion करके

इंस्टाग्राम पर आप paid प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं।
जवाब एक niche पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करते हैं, और उस पर फूल बस अधिक हो जाते हैं तो आपको ब्रांड प्रमोशन का ऑफर देते हैं। अगर आपने अपना इंस्टाग्राम पेज ब्यूटी पर गिरो किया है। तो आपको ब्यूटी से रिलेटेड कंपनियां प्रमोशन का ऑफर देती हैं। ऑफर में आप ब्यूटी से रिलेटेड प्रोडक्ट को प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं।

ब्रांड कोलेबोरेशन से पैसे कैसे कमाए ?


कंपनी या प्रोडक्ट सेलर के द्वारा उस कंपनियां उस प्रोडक्ट के लिए उस से रिलेटेड कांटेक्ट को तैयार करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके उसे पोर्ट करना और उसको प्रमोट करने के लिए उस कंपनी या उस प्रोडक्ट सेलर से फीस के रूप में चार्ज लेना हिप एंड कोलैबोरेशन कहलाता है। किसी कंपनी या प्रोडक्ट के लिए रेल्स बनाकर या पोस्ट बनाकर भी पैसा कमाया जा सकता है।

Paid story लगा के (sponserd स्टोरी से पैसे कैसे कमाए?


जब आप एक NICHE पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करते हैं और उस पर फॉलोअर्स इंक्रीज होते हैं और उस ग्रो हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप किसी प्रोडक्ट या किसी प्रोफाइल की प्रमोशन कर सकते हैं। उस प्रमोशन के बदले में आप उससे पैसे पैसे लेते हैं उस स्टोरी के लिए मिले पैसे को स्पॉन्सर्ड स्टोरी या पेड़ स्टोरी प्रमोशन कहते हैं।

Instagram Account को बेच कर

किसी एक niche पर रिल्स व पोस्ट के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करा कर उस पर अच्छे खासे फॉलो वर बनाकर आप उस इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पेज बनाकर

आप इंस्टाग्राम पर थीम पेज बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं
किसी एक Niche पर लगातार reels ब पोस्ट बना कर उस Instagram अकाउंट को groww ( ग्रो) करना और
उस थीम को डाउनलोड करने के लिए कुछ पैसे की मांग करना या डाउनलोड के लिए कुछ फीस चार्ज करना ही इंस्टाग्राम थीम पेज अर्निंग कहलाती है। Instagram पर 3 पेज बनाकर भी रनिंग की जा सकती है इंडिया में कई लोग इंस्टाग्राम थीम पेज बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं आप भी इंस्टाग्राम पर थीम पेज बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द : Instagram Se Paisa Kaise Kamaye

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा शेर की गई जानकारी Instagram से पैसा कैसे कमाए 2022 आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमारे blog पर विजिट करके ऐसे ही ऑनलाइन मनी मेकिंग से रिलेटेड कांटेक्ट के लिए हमारे ब्लॉक को फॉलो करें और इस पोस्ट को लाइक करें और हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment