हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि वर्तमान में ट्विटर का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी हैं?,ट्विटर से जुड़ी सभी जानकारी आज कि इस पोस्ट में आप जानेंगे. दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Twitter सबसे अधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. ट्विटर का इस्तेमाल 1 बिलियन से अधिक लोग करते हैं. ट्विटर विश्व का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. Twitter पर रोजाना करोड़ो ट्वीट होते है।
Twitter भी Fecebook जैसा ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होता है, ट्विटर का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है। ट्विटर के माध्यम से लोग Photos,Videos, Tweet तथा Retweet से लोगों तक अपने विचार शेयर करते हैं। ट्विटर में सबसे ज्यादा #hashtag का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि रोज कोई ना कोई hashtag ट्रैंड करता रहता है।
ट्विटर क्या है?
Twitter एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर फोटोस्, वीडियोस, ट्वीट व पोस्ट कर सकते हैं। जिसे ट्वीट कहा जाता है, Twitter भी Facebook की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल करके आप उस पर उपस्थित users से जुड़ सकते हैं।
ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को अमेरिका में हुई थी, जिसके बाद इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ चुकी है। क्योंकि इसका उपयोग Politicians, celebraties और vip लोगों से लेकर आम लोगों के द्वारा किया जाने लगा, Twitter दुनिया का पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है। हम Twitter को एक Microblogging व Social Media प्लेटफार्म कह सकते हैं। इसमें Ueser 280 शब्दों से कम संदेश को लिख कर अपने विचारों को दूसरे Followers तक पहुंचाते हैं। पहले शब्दों की सीमा 140 थी।
ट्विटर को किसने बनाया है ?
Twitter को जैक डोरसी, नों गलास, बिज स्टोन और इवन विलियम्स ने मार्च 2006 में बनाया था। वैसे तो ट्विटर बनाने का आईडिया जैक डोरसी को आया था वह एक ऐसा Apps बनाना चाहते थे। जिससे उन्हें पता चल सके कि उनके दोस्त कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं और वह अपने बारे में जानकारी शेयर करते रहे।
इस Apps यह Social Media प्लेटफार्म को बनाने के लिए Jeck Dorsey ने अपने दोस्तों Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams की मदद ली, जिसके बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बना लिया।
ट्विटर का मालिक कौन है ?
Twitter के मालिक Elon Musk हैं एलन मस्क की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, इन्होंने ट्विटर को 25 अप्रैल 2022 को खरीदा था. एलन मस्क नें Twitter को 44 अरब डॉलर यानी 3.37 लाख करोड़ रुपए मे खरीदा था। Elon Musk इसके अलावा SpaceX, Tesla, Hyperloop, OpenAI, Neuralink, The Boring Company के मालिक हैं।
Elon Musk का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलन मस्क एक उद्यमी, निवेशक और व्यवसायी हैं, एलन मस्क की कुल संपति 273 Billions अमेरिकी डॉलर के लगभग हैं।
ट्विटर की शुरुआत कब हुई थी ?
Twitter की शुरुआत 21 मार्च 2006 में सन् फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया अमेरिका में हुई थी । ट्विटर को चार लोगों ने बनाया है, जिसमें Jeck Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams सामिल है।
Twitter एक Popular माइक्रो ब्लॉगिंग व सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोगों द्वारा किया जा रहा है। अगर इसकी डाउनलोडिंग की बात करें तो Google Play Store पर 100Cr+ हैं। इसमें लगभग 500 मिलियन से भी अधिक लोग एक्टिव हैं और इसमें 80% से भी ज्यादा लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।
ट्विटर का फुल फॉर्म क्या है ?
आप के दिमाग मे कभी ना कभी एक सवाल जरूर आया होगा की Twitter का Full Form क्या है, अधिकतर लोगों का मानना है की Twitter शब्द Short Form हैं।
Twitter का fullform short burst of inconsequential information and chirps form birds हैं। हिंदी मे ट्विटर को चिड़चिड़ि जानकारी और पक्षियों से चिड़ियों की कमी है। हम सिम्पल भाषा मे ट्वीटर को “पक्षियों का चह चहाना” कहते हैं।
Twitter का Full Form
- T – Typing
- W – What
- I – I’M
- T – Thinking
- T – That
- E – Everyone’s
- R – Reading
ट्विटर का इस्तेमाल कैसे करें ?
ट्विटर के बारे में भले ही आपको को कुछ कुछ जानकारी हो यदि आपको ट्विटर सही रूप से इस्तेमाल करना नहीं आता है। तब आपका ट्विटर चलने का कोई मतलब नहीं रहता है।
Twitter का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसमें Sign Up करना होता है और एक Username Create करना होता है। यह Username आपका Public Name भी होता है।
ट्विटर का इस्तेमाल हम अपनी होम टाइम लाइन के ऊपर लिखे बॉक्स में अपना ट्वीट लिखे जिसमे अधिकतम 280 शब्दों का उपयोग करे। ऊपर नेविगेशन पट्टी में ट्वीट करें बटन पर क्लिक करें।
आप की जानकारी के लिए बता दे की आप अपने ट्वीट में अधिकतम 280 शब्द,4 फोटो, एक जिफ और एक वीडियो का उपयोग कर सकते है।
ट्विटर का सीईओ कौन हैं ?
ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) है। पराग अग्रवाल को 29 नवम्बर 2021 को ट्विटर का सीईओ चुना गया था। पराग अग्रवाल पहले ट्विटर कंपनी में बतौर CTO (Chief Technology Officer) की जॉब करते थे।
इसके पहले ट्विटर के सीईओ Jack Dorsey थे फिर 29 नवम्बर 2021 को भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ घोषित किया गया।
जानकारी के लिए बता दे की पराग अग्रवाल की 1 साल की सेलरी 1 मिलियन डॉलर ( लगभग 7.5 करोड़ रुपए ) दी जाती है। साथ ही कंपनी की ओर से विशेष भत्ता और बोनस दिया जाता है।
ट्विटर किस देश की कंपनी है ?
ट्विटर अमेरिका देश की कंपनी है इसका मुख्यालय सन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है। ट्विटर एक अमेरिका की सोशल मिडिया साइट है, ट्विटर का सबसे पहले इस्तेमाल अमेरिका में ही किया गया था। बाद में बढते हुए नेटवर्क के कारण इसका इस्तेमाल अन्य देशो में भी किया जाने लगा। इस प्रकार धीरे धीरे इसकी लोगप्रियता बहुत अधिक बड़ गई जिसके बाद ट्विटर पॉपुलर हो गया ओर पुरे विश्व का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया।
FAQ’s
1. ट्विटर क्या है ?
Twitter एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर फोटोस्, वीडियोस, ट्वीट व पोस्ट कर सकते हैं। जिसे ट्वीट कहा जाता है Twitter भी Facebook की तरह है, जिसका इस्तेमाल करके आप उस पर उपस्थित users से जुड़ सकते हैं।
2. ट्विटर को किसने बनाया है ?
Twitter को जैक डोरसी, नों गलास, बिज स्टोन और इवन विलियम्स ने मार्च 2006 में बनाया था।
3. ट्विटर का मालिक कौन है ?
Twitter के मालिक Elon Musk हैं| एलन मस्क की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, इन्होंने ट्विटर को 25 अप्रैल 2022 को खरीदा था। एलन मस्क नें Twitter को 44 अरब डॉलर यानी 3.37 लाख करोड़ रुपए मे खरीदा था।
4. एलन मस्क कौन कौन सी कंपनी के मालिक है ?
Elon Musk Twitter के अलावा SpaceX, Tesla, Hyperloop, OpenAI, Neuralink, The Boring Company के मालिक हैं।
5. ट्विटर की शुरुआत कब हुई थी ?
Twitter की शुरुआत 21 मार्च 2006 में सन् फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया अमेरिका में हुई थी।
6. ट्विटर का सीईओ कौन हैं ?
ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) है. पराग अग्रवाल को 29 नवम्बर 2021 को ट्विटर का सीईओ चुना गया था। पराग अग्रवाल पहले ट्विटर कंपनी में बतौर CTO (Chief Technology Officer) की जॉब करते थे।
7. ट्विटर किस देश की कंपनी है ?
ट्विटर अमेरिका देश की कंपनी है।
8. ट्विटर का मुख्यलाय कहा स्थापित है ?
ट्विटर का मुख्यालय सन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है। ट्विटर एक अमेरिका की सोशल मिडिया साइट है, ट्विटर का सबसे पहले इस्तेमाल अमेरिका में ही किया गया था।
9. ट्विटर कौन कौन चला सकता है?
ट्विटर को एक आम व्यक्ति से लेकर बड़े बड़े Politicians, celebraties और vip लोगों चला सकते है, अपने विचार एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हो ।
10. ट्विटर का मतलब क्या होता है ?
ट्विटर का मतलब ”ट्विटर को चिड़चिड़ि जानकारी और पक्षियों से चिड़ियों की कमी” है। हम सिम्पल भाषा मे ट्वीटर को “पक्षियों का चह चहाना” कहते हैं।
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेयर की गई जानकारी वर्तमान में ट्विटर का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी हैं?, आपको पसंद आई होगी|अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी, हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़े –
- Apple कंपनी का असली मालिक कौन है और ये किस देश कंपनी है?
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें
- भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.