आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की Instagram का मालिक कौन हैं. इसके बारे में। आज के समय मे शायद ही कोई बचा होगा जिसने Instagram का नाम ना सुना हो। वैसे तो अधिकतर लोगों को instagram के बारे में पता होगा और बहुत से लोग इंस्टाग्राम का उपयोग भी करते होंगे। तो आपके मन मे एक सवाल जरूर आता होगा की Instagram का मालिक कौन हैं, Instagram किस देश की कंपनी हैं। इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे आपको सब पता चल जाएगा।
आज से लगभग 2-3 साल पहले सभी लोग फेसबुक और Whatsapp का इस्तेमाल करते थे। लेकिन धीरे धीरे इंस्टाग्राम की पॉपुलरता इतनी बड़ गई और बहुत कम समय में इंस्टाग्राम अधिक पॉपुलर हो गया । Instagram एक लोकप्रिय Social Media प्लेटफ्रॉम हैं जो अब सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं। इसकी यूजर की संख्या लगभग 2000 मिलियन से अधिक हैं।
Instagram का मालिक कौन है?
वर्तमान में instagram के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं जो की फेसबुक के CEO भी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Instagram को अब Facebook के द्वारा ही संचालित किया जाता हैं। क्युकी 2010 में Instagram को लॉन्च किया गया था फिर 2 साल बाद Facebook ने instagram को अप्रैल 2012 में खरीद लिया। Facebook ने Instagram को एक बिलियन डॉलर खरीद लिया। यानी अब इंस्टाग्राम का मालिक वही होगा जो Facebook का है।
Instagram को बनाने वाले दो अमेरिकन हैं केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिगर हैं। इन दोनों दोस्तों ने मिलकर instagram को बनाया था। यह दोनों ही Instagram के फाउंडर, किएटर और इन्वेंटर है ।
Instagram किस देश की कंपनी हैं?
Instagram अमेरिका देश की कंपनी हैं। क्युकी इंस्टाग्राम को बनाने वाले Keven Systrom और Maica Krietar का जन्म अमेरिका में हुआ था। इंस्टाग्राम को जिसने खरीदा था मार्क जुकरबर्ग भी अमेरिका के हैं इसलिए instagram एक अमेरिका देश की कंपनी हैं। Instagram की स्थापना 6 Oct 2010 में केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिगर के द्वारा की गई थी। इसका मुख्यालय केलिफोर्निय अमेरिका में स्थिति हैं।
FAQ : Instagram ka Malik kaun hain
Instagram का मालिक कौन हैं?
Instagram का मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं जो की फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करते है।
इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी हैं?
Instagram अमेरिका देश की कंपनी हैं। जिसका मुख्यालय केलिफोर्निय अमेरिका में हैं।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी Instagram का मालिक कौन है, instagram किस देश की कंपनी हैं, आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.
यह भी पढ़े –
- Hero कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है
- Jio कंपनी का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है?
- टी सीरीज का वर्तमान मालिक कौन है ये कौन से देश की कंपनी है?
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.