गाड़ी के नंबर से पता करें गाड़ी का मालिक कौन है?

Gadi Ke Number Se Pata Kare Malik Kon hai : आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि गाड़ी के नंबर से पता करें गाड़ी का मालिक कौन है? आप किसी भी गाड़ी का पता आसानी से कर सकते हैं वह किसके नाम पर है और उस गाड़ी का मालिक कौन है। जब आप कभी भी कोई पुरानी गाड़ी खरीदते हो तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि हमको पता कर लेना चाहिए कि इस गाड़ी का मालिक कौन है या गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है। क्योंकि बहुत सी पुरानी गाड़ी चोरी की भी होती है। 

    
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
   
गाड़ी के नंबर से पता करें गाड़ी का मालिक कौन है? Vehicle Owner Information

पहले किसी भी गाड़ी के मालिक का पता करने के लिए आरटीओ (RTO) के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब डिजिटल ऑनलाइन का जमाना है। अब आप घर बैठे बैठे किसी भी गाड़ी के मालिक का पता बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं उसकी गाड़ी नंबर से।

गाड़ी के नंबर से पता करें गाड़ी का मालिक कौन है?

आपको ऐसे तीन तरीके बताने वाले है जिसके द्वारा आप किसी भी गाड़ी के मालिक का पता कर सकते हो बिल्कुल फ्री में बस आपको कुछ इस स्टेपो को फॉलो करना है।

RTO Website से गाड़ी मालिक का नाम पता करे

  • ‌ अपने मोबाइल में गूगल पर  RTO लिखकर सर्च करना है। 
  • फिर Vehicle Registration search पर क्लिक करें।  
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर वाले कॉलम में gadi ka number डालें और नीचे capture code डालें और submit पर क्लिक कर दें। 
  • अब Show Detail पर क्लिक करें। 

‌अब आपके सामने उस गाड़ी के मालिक का नाम उस गाड़ी के मालिक के पते के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। 

VAHAN PARIVAHAN वेबसाइट से गाड़ी का मालिक कौन है पता करे

  • ‌VAHAN PRIVAHAN की वेबसाइट पर जाए।
  • Website पर मोबाइल नंबर से लॉग – इन करें।
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP डाले और Password बनाए।
  • गाड़ी नंबर डाले (जिस गाड़ी की जानकारी लेने है)
  • Captcha Code डालकर VAHAN PARIVAHAN पर क्लिक करें।
  • आपको उस गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

SMS द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम पता करे

  • ‌ अपने Mobile में SMS बॉक्स ओपन करे।
  • SMS में VAHAN<Space>< Gadi Ka Number डाले। उदाo – VAHAN MP080000
  • SMS 7738299899 नंबर पर भेज दे।
  • कुछ समय बाद आपको एक SMS के द्वारा उस गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जिसमें गाड़ी मालिक का नाम और RTO डिटेल आदि।

गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें app

गूगल प्ले स्टोर में आरटीओ (RTO) लेकर सर्च करना है आपके सामने बहुत सारे ऐप्स खुलेंगे जिसमें से आपको किसी भी एक ऐप को इंस्टॉल कर लेना है और उसमें आपकी या आप किसी भी गाड़ी की डिटेल निकालना चाहते हैं उस गाड़ी का नंबर डाल कर दें तो आपके सामने उस गाड़ी की जानकारी निकल कर आ जाएगी। 

अतिम शब्द

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा शेयर की गई जानकारी गाड़ी का मालिक कौन है कैसे पता करें, गाड़ी नंबर से मालिक का पता करें, गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करें, यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो, यह जानकारी आपको कैसी लगी, हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment