उर्फी जावेद का जीवन परिचय । Urfi Javed Biography in Hindi

ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय, जीवनी, उम्र, बायोग्राफी, बॉयफ्रेड, परिवार, जाति, शिक्षा, धर्म, पति, फिल्‍म, आने वाली फिल्‍म (urfi javed biography, urfi javed Biography in Hindi, Age, Wedding, Date, Dress, Height, Husband, Father, Mother, Sister, Family, Education, New Movie, Caste, Religion, Children, Lastest News )

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं एक फेमस भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री के बारे में। जिन्होंने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली है आजकल हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना है। यह अभिनेत्री हमेशा अपनी पहचान को लेकर चर्चा में रहती है, जी हां आपने सही पढ़ा तो हम बात कर रहे हैं। Urfi Javed biography के बारे में तो चलिए जानते हैं, ऊर्फी जावेद के बारे में ऊर्फी जावेद के जीवन के बारे में।

उर्फी जावेद का जीवन परिचय । Urfi Javed Biography in Hindi
Urfi Javed Biography

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Urfi Javed एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री व मॉडल है। ऊर्फी जावेद ने कहीं टीवी सीरियल में काम किया है, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सोनी टीवी सीरियल ”बड़े भैया की दुल्हनिया” से की थी। वह अपनी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो डालने को लेकर चर्चा में बनी रहती है।

उर्फी जावेद का जीवन परिचय ( Urfi Javed Biography in hindi)

ऊर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था| ऊर्फी जावेद की माता का नाम जाकिया सुल्तान है उनकी एक बहन भी है जिसका नाम डोली जावेद है| उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था|

ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय ( Urfi Javed Biography)

बिंदुजानकारी
नाम ऊर्फी जावेद
जन्मतिथि15 अक्टूबर 1997
आयु26 वर्ष (2022 तक)
पिता का नामपता नहीं
माता का नामजकिया सुल्ताना
बहन का नामडोली जावेद
जन्म स्थानलखनऊ (उत्तर प्रदेश)
धर्मइस्लाम
राशितुला
पेशा अभिनेत्री/मॉडल
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयएमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ
शैक्षिक योग्यता मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन
लंबाई5.1 इंच
वजन 50 किलोग्राम (लगभग)
बॉडी का साइज33-25-34
आंखों का रंगब्राउन
बालों का रंग काला
नेट वर्थ एक करोड़ के लगभग

ऊर्फी जावेद का प्रारंभिक जीवन (Urfi Javed’s Early Life)

ऊर्फी जावेद का जन्म लखनऊ,उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार में हुआ। इनका प्रारंभिक जीवन लखनऊ में ही गुजरा है, Urfi Javed ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ से की ओर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से मास कम्युनिकेशन से डिग्री प्राप्त की।

ऊर्फी जावेद कौन है (Who Is Urfi Javed)

Urfi Javed एक भारतीय अभिनेत्री व मॉडल है इनका जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ भारत में हुआ था। ऊर्फी जावेद ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2016 में सोनी टीवी के सीरियल ”बड़े भैया की दुल्हनिया” से की थी। अपनी सुंदरता और बोल्टनेस के कारण चर्चा में रहने वाली ऊर्फी जावेद बिग बॉस ”ओटीटी” शो के बाद लगातार चर्चा में है, वह हमेशा अपने अनोखी ड्रेस व बोल्टनेस की वजह से चर्चा में बनी रहती है।

ऊर्फी जावेद का परिवार (Urfi Javed Family)

बिंदु जानकारी
पिता का नामपता नहीं
माता का नाम जाकिया सुल्ताना
भाई का नामपता नहीं
बहन का नामडोली जावेद
पति का नामअभी शादी नहीं हुई है
बॉयफ्रेंड का नामपारस कलनावत
( ब्रेकअप हो चुका है )

ऊर्फी जावेद का करियर (Urfi Javed Career)

Urfi Javed को बचपन से ही एक्टिंग व डांसिंग में अधिक रूचि थी। वह इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी।हालांकि उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में बतौर फैशन डिजाइनर के रूप में कि वे दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की नौकरी करती थी। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में सोनी चैनल पर टीवी सीरियल ”बड़े भैया की दुल्हनिया” से कि इसमें वह अवनी पंत नाम की लड़की का रोल निभाया रही थी। Urfi Javed का यह पहला सीरियल था इस सीरियल के बाद वह दर्शकों को नजर आई।

ऊर्फी जावेद की कुछ फिल्मों ग्राफी इस प्रकार है

  • मेरी दुर्गा टीवी सीरियल में आरती का रोल निभाया।
  • बिग बॉस ओटीटी में रनरअप रही।
  • बेपनाह में बेला की एक्टिंग की।
  • यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं कामिनी जोशी का किरदार निभाया।
  • कसौटी जिंदगी की मैं तनीषा चक्रवर्ती का किरदार अदा किया।
  • आल्ट बालाजी के पंच बीट के सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाई।

इनका भी जीवन परिचय जरूर पढ़े –

ऊर्फी जावेद की नेटवर्थ (Urfi Javed Net Worth)

ऊर्फी जावेद की इनकम का रास्ता टीवी सीरियल में एक्टिंग का है। इसके द्वारा ही इनकी इनकम होती है। आमतौर पर इनके पास कितनी संपत्ति है। इसकी सही जानकारी दे पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इंटरनेट पर इन की टोटल संपत्ति के बारे में काफी कम जानकारी उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार Urfi Javed की कुल संपत्ति 1 मलियन डॉलर के लगभग है।

पसंदीदा खानाआमलेट और बिरयानी
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा अभिनेतावरुण धवन
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा जगह लंदन
शौकघूमना, डान्स करना और गाने सुनना

FAQs : Urfi javed Biography in Hindi

1. ऊर्फी जावेद का जन्म कब हुआ था ?

Ans – ऊर्फी जावेद 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ था।

2. उर्फी जावेद कौन है ?

Ans – ऊर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री व मॉडल है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2016 में सोनी टीवी सीरियल ”बड़े भैया की दुल्हनिया” से की थी।

3. उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?

Ans – उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का नाम पारस कलनावत है. लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।

4. उर्फी जावेद की उम्र कितनी है?

Ans – उर्फी जावेद की उम्र 26 साल है (2022 तक)

5. उर्फी जावेद के माता पिता का नाम क्या है?

Ans – ऊर्फी जावेद की माता का नाम जाकिया सुल्तान है।

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेयर की गई जानकारी ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, प्रारंभिक जीवन, उम्र, ऊंचाई, शिक्षा, परिवार, नेट वर्थ, टीवी सीरियल, (Urfi Javed Biography in hindi, wiki, age, education, early life, family, tv serials) आपको पसंद आई होगी अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी. हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment