टीटी की नौकरी कैसे मिलती है – क्या आपका सपना भी टीटी बनने का है तो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की टीटी क्या है, टीटी कैसे बने, टीटी बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए, टीटी के लिए क्या योग्यता चाहिए, टीटी की सैलरी कितनी होती है और टीटी की नौकरी कैसे मिलती है और टीटी बनने से संबंधी पूरी जानकारी अच्छे तरीके से बताने वाले है बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़े –
अपने कभी ना कभी ट्रेन का सफर तो जरूर किया होगा और उस सफर में आपको ट्रेन में टिकट चेक करने वाला जरूर देखा होगा या फिर मिला होगा जिसको हम टीटी या टीसी कहते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको TT के बारे में जानकारी देने वाले है। क्योंकि रेलवे मे टीटी की नौकरी को सबसे अच्छी नौकरी मानी जाती है जो सरकारी नौकरी होती है। इस कारण भारत की शिक्षिक पीढी इस समय टीटी की नौकरी की ओर अधिक प्राचलित होने लगी है अब हम आपको आगे बताने वाले है की TT Ki Nokri Kaise Milti Hai
टीटी या टीसी क्या है
टीटी वह होते है जो ट्रेन मे सफर कर रहे व्यक्तियों के टिकट चेक करने का काम करते है उसे हम TT या TC कहते हैं टीटी/टीसी का पूरा नाम टिकट कलेक्टर होता है। जो हर एक रेल्वे स्टेशन और रेल्वे मे मौजूद रहते है।
टीटी बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए
टीटी बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन (डिग्री) होना जरूरी है जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हो या फिर 12वी क्लास में 50% अंको के साथ पास हो। टीसी की परीक्षा में उम्र सीमा देखना जरूरी होती है तो हम आपको टीटी की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी की आयु सीमा क्या होनी चाहिए इसके बारे मे बता देते है
टीटी बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए
टीटी बनने के लिए विद्यार्थी की उम्र 18 साल से अधिक और 30 साल से कम होनी चाहिए तभी विद्यार्थी टीटी/टीसी की परीक्षा देने के लिए पूर्ण रूप से योग्य माने जाते हैं। लेकिन कुछ वर्ग की जातियों के विद्यार्थीयों को 2 से 3 वर्ष की विशेष छुट होती है जिसमें SC और ST की जाति सामिल होती है।
टीटी की नौकरी कैसे मिलती है
टीटी की नौकरी के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि Vacancy निकली है या नहीं। आप टीटी की Vacancy रेल्वे की ऑफिशियल वेबसाइट RRB से पता कर सकते हैं या फिर रेल्वे द्वारा न्यूज़ पेपर मे इस Vacancy की जानकारी दी जाती है।
टीटी की Vacancy निकलती है तो आप Online आवेदन कर कर सकते हैं –
आप RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन TT/TC के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको कुछ पैसे ऑनलाइन पेमेंट भी करने पड़ सकते हैं। और साथ ही उसमें माँगी जाने वाली डाक्यूमेंट्स भी आपको अपलोड करने होते हैं। आवेदन करने के बाद आपका Admid कार्ड जनरेट होता है जिसे ऑनलाइन निकलवा सकते हैं। Admit कार्ड निकलवाने के बाद उसमें आपकी एग्जाम तारीख और एग्जाम सेंटर का पता चल जाता है। टीटी/टीसी का एग्जाम 150 अंक का होता है जिसमें आपको निम्न विषय के प्रश्न दिए जाते हैं –
- General studies
- Mathematics
- Aptitude
- English etc.
अगर आप टीटी की परीक्षा दे देते हैं तो उसके कुछ समय के बाद उसकी मेरिट सूची जारी होती है। अगर आपका नाम इस लिस्ट में आ जाता है तो फिर आपका मेडिकल टेस्ट होता है जिसमें चेक किया जाता है कि आप मानसिक एवं शारीरिक रूप से ठीक हैं या नहीं। मेडिकल में पास होने के बाद आपका फाइनल सिलेक्शन RRB में टीटी या टीसी के रूप में हो जाता है।
हमने आपको विस्तार से बता दिया कि टीटी की नौकरी कैसे मिलती है
टीटी की सैलरी कितनी होती है
टीटी/टीसी की सैलरी ₹21000 – ₹35000 हजार प्रति महीने होती है जिसमें ग्रेड पे भी शामिल हैं आगे चल कर टीटी की सैलरी अनुभव के साथ बढ़ती जाती है जो RRB पर निर्भव करती है। इसके अलावा टीटी को रेल्वे के द्वारा अन्य बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है जिसमें फ्री ट्रेन सफर सुविधा परिवार के साथ , फ्री मेडिकल सुविधा और समय समय पर बोनस सुविधा उपलब्ध होती है।
अंतिम शब्द
दोस्तो हमें आपसे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल के जरिए टीटी की नौकरी कैसे मिलती है, टीसी क्या है, टीटी की सैलरी कितनी होती है इन सब की जानकारी प्राप्त हो गई होगी ।
अगर आप इसी प्रकार की अन्य जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हम को फॉलो कर सकते है क्युकी हम आपके लिए नई नई सूचना लाते रहते है।
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.