Instagram Par Online Hide Kaise Kare :- आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन कैसे ना देखे? , इंस्टाग्राम ऑनलाइन स्टेटस हाइड कैसे करे अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आपको Online होते हुए भी खुद को Offline शो करना चाहते हैं। तो आपको हम एक ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कर सकते हो बस आपको कुछ ही स्टेपो को फॉलो करना हैं।
आज कल सोशल मिडिया का जमाना है जिसमें सब लोग Whatsapp, Facebook और Instagram का उपयोग करते है। कहने का मतलब यह है की आज कल की युवा पीढ़ी अधिकतर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और Instgram पर एक्टिव भी रहते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते है और आप भी अपने Online स्टेटस को छुपना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है।
चलिए जानते है अब बिना किसी की देर करते हुए की इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन कैसे न दिखे?
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन कैसे न देखे | Instagram Par Online Hide Kaise Kare
- अपने Instagram अकाउंट को Open करें।
- फिर इंस्टाग्राम Profile पर क्लिक करें।
- थ्री Line पर क्लिक करें ।
- अब Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद Privacy पर जाए।
- फिर Activity Status पर क्लिक करें।
- अब Show Activity Status को Off कर दे।
अब आपका इंस्टाग्राम स्टेट्स Hide हो जाएगा जिसके बाद आप किसी भी अन्य यूजर को Offline ही नजर आयेगा।
इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन कैसे हाइड करें | Instagram Par Last Seen Kaise Hide Kare
- इंस्टाग्राम अकाउंट को Open करें
- Profile icon पर क्लिक करें
- Profile ओपन होने के बाद थ्री लाइन पर क्लिक करें
- अब Settings वाले Option पर क्लिक करें
- अब आपको Privacy पर क्लिक करना हैं
- Privacy पर क्लिक करने के बाद आपको Activity Status पर क्लिक करना है
- अब आपको Show Activity Status को Off करें। जिसके बाद आपको नीचे कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। 👇👇
इस प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम स्टेटस को छुपा सकते हैं बड़े ही आसानी के साथ बस आपको ऊपर बताई गई स्टेपो को फॉलो करना हैं।
अंतिम शब्द : Instagram Online Status Off
हमे उम्मीद हैं की हमारे द्वारा दे गई जानकारी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन कैसे न दिखे | Instagram Par Online Hide Kaise Kare आपको अच्छी लगी होगी यह फिर इस जानकारी से आपको कुछ मदद मिली हो। तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और हमारी पोस्ट को लाइक और शेहर करें।
यह भी पढ़े –
- Instagram का मालिक कौन है ये कंपनी किस देश की है
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें
- इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.
इस आर्टिकल ने मेरी जरूरत को पूरा किया! मैंने बड़े ही आसानी से सीखा कि Instagram एक्टिव स्टेटस कैसे ऑफ करें। धन्यवाद इस उपयोगी गाइड के लिए, इससे मेरा ऑनलाइन गतिविधि पर नियंत्रण बनाए रखना और दूसरों को मेरे ऑनलाइन स्थिति के बारे में सूचित किए बिना रहना अब मुझे आसान हो गया है। बहुत शुक्रिया