आज की इस पोस्ट में हम बताने वाले है की Apple कंपनी का असली मालिक कौन हैं, Apple किस देश की कंपनी है इसके बारे में
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा बचा होगा जिसने एप्पल का नाम न सुना हो। Apple दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसके स्मार्ट्फोन, लेपटॉप या फिर कोई अन्य एप्पल का प्रोडक्ट्स हो सभी इतने लोकप्रिय है की जिसकी देश विदेश में चर्च रहती है। एप्पल कंपनी ने अच्छे अच्छे ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है।
वैसे तो एप्पल कंपनी iPhone, Apple TV, Apple Watch, IMac, IPad, MacBook Air, MacBook Pro, IPad Touch, Mac Mini आदि प्रोडक्ट्स बनती है लेकिन सबसे ज्यादा iPhone, IPad, MacBook और Leptop ही अधिक लोकप्रिय है। आज पूरी दुनिया में कम से कम करोडो लोग Apple के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है।
Apple कंपनी का असली मालिक कौन है?
Apple कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़्निएक और रोनाल्ड वेन ने की थी। जिसमे स्टीव जॉब्स एप्पल कंपनी के मुख्य अधिकारी थे। लेकिन वह अब हमारे बीच में नहीं है पेन्क्रिएटिक कैंसर की बीमारी के चलते उनकी मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 को हुई।
स्टीव जॉब्स ने एप्पल की कंपनी को टॉप लेबल ले जाने के लिए बहुत मेहनत की। एप्पल ने टेक्निक की फिल्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। स्टीव जॉब्स की मत्यु के बाद इस कंपनी का कार्यभार को टीम कुक को सौप दिया गया है। क्युकी टीम कुक Apple कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारको में से एक है । वतर्मान में एप्पल कंपनी के CEO के रूप में टीम कुक काम कर रहे है।
Apple किस देश की कंपनी हैं?
एप्पल अमेरिका देश की कंपनी है क्युकी इसके संस्थापक स्टीव जॉब्स अमेरिका के नागरिक थे और इस कंपनी की शुरुआत भी अमेरिका से हुई थी। एप्पल कंपनी का मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया अमेरिका में िस्थत है। इस कंपनी का नाम दुनिया की सफल कंपनी की लिस्ट में आता है। क्युकी शुरुआत में इस कंपनी ने बहुत कठिनयो का समाना किया है और बाद में सफल कंपनी के रूप में विकसित हुई।
Apple कंपनी के कौन कौन से प्रोडक्ट्स है?
एप्पल कंपनी ने अपने बहुत से प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है जो की इस प्रकार है –
- iPhone
- Apple TV
- IPad
- IPad Touch
- IMac
- Apple Watch
- MacBook Air
- MacBook Pro
- Air Teg
Apple कंपनी से जुडी कुछ जानकारी
- Apple दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है |
- एप्पल कंपनी हर तीन मिनट में 3 लाख डॉलर रुपये कमाती है।
- एप्पल कंपनी जितने रुपये कमाती है उतने रुपये कोई सी कंपनी नहीं कमाती है।
- यह विश्व की एक मात्र ही कंपनी है जो किस भी देश को खरीद सकती है।
- एप्पल एक घंटे में 38 करोड़ रुपये कमाती है।
- एप्पल कंपनी श्रीलंका जैसे 100 से अधिक देश खरीद सकती है।
FAQ’s :
एप्पल कंपनी क्या करती है ?
एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो हमे इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवा की रचना , विकास और बेचती है। एप्पल मई 2022 में दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी साबित हुई है।
एप्पल फ़ोन के संस्थापक कौन हैं ?
एप्पल फ़ोन के संस्थापक स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़्निएक और रोनाल्ड वेन ने की थी।
एप्पल कहाँ की कंपनी है ?
iPhone (एप्पल) अमेरिका की कंपनी है इसका मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया अमेरिका में िस्थत है।
एप्पल कंपनी की स्थापन कब हुई थी ?
एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 लॉस अल्टोस केलिफोर्निया अमेरिका में हुई थी।
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी Apple कंपनी का मालिक कौन हैं, Apple किस देश की कंपनी है, आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें
ये भी पढ़े-
- भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची 2023
- दुनिया के सात अजूबे कौन कौन से हैं।
- यूपीआई क्या है यूपीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.