Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं? 2023

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट मे आप जानने वाले हैं कि Youtube par sabse jyada Subscribers kiske hai. आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति शायद ही बचा होगा जिसने यूट्यूब का नाम ना सुना हो या फिर यूट्यूब का इस्तेमाल ना करा हो।

वर्तमान समय में Youtube इंटरनेट पर सबसे अधिक पॉपुलर प्लेटफार्म बन गया है। जिसका उपयोग लगभग सभी लोग करते हैं। क्योंकि वर्तमान समय में यूट्यूब पर हर कोई वीडियो देखना पसंद करता है। लेकिन क्या आप भी जानना चाहते हैं कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं, तो इस पोस्ट को पुरा पढ़े.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं
YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं?

आपको बता दें कि यूट्यूब की स्थापना जावेद करीम, चाड अले, स्टीव चेन ने की थी। इन तीनों दोस्तों ने मिलकर YouTube को बनाया था। लेकिन यूट्यूब को गूगल ने 9 अक्टूबर 2006 में 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया था।

यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है । यूट्यूब पर 1 मिनट में लगभग 500 से अधिक वीडियो अपलोड की जाती है। जिस पर आप अपनी मर्जी के हिसाब से वीडियो देख सकते हैं साथ फ्री में किसी भी चीज का नॉलेज ले सकते हैं । इसके अलावा खाली समय में मनोरंजन करने के लिए कॉमेडी वीडियोस या फिर गाने सुन सकते हो।

YouTube पर सबसे ज्यादा Subscribers किसके हैं? टॉप 10 लिस्ट

क्र. चैंनल का नामसब्सक्राइबर देश
1T-Series22.6 करोड़भारत
2SET India14.4 करोड़भारत
3Cocomelon14.4 करोड़अमेरिका
4PewDiepie11.1 करोड़स्वीडें
5Mr Beast10.5 करोड़अमेरिका
6Like Nastya 10.1 करोड़रूस
7Kids Dianashow10.1 करोड़ यूक्रेन
8WWE9.13 करोड़अमेरिका
9Zee Music8.86 करोड़भारत
10Vlad And Niki8.78 करोड़रूस

यह भी पढ़े –

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं। Youtube par sabse jyada Subscribers kiske hai.

वर्तमान समय में Youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर T-Series यूट्यूब चैनल के है। जिस पर हिंदी पंजाबी और अंग्रेजी गानों को अपलोड किया जाता है जो कि एक भारत का चैनल है। आइए हम जानते हैं कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब और कौन-कौन से चैनलों के हैं –

(1) T-Series

टी-सीरीज दुनिया का सबसे बड़ा YouTube Chennal है जिस पर 22.6 करोड़ सब्सक्राइबर है। जिसके मालिक गुलशन कुमार हैं जिसकी शुरुआत 13 मार्च 2006 को की गई थी। इस Youtube चैनल पर हिंदी, पंजाबी और अग्रेजी गानों व हिंदी फिल्मो के टेलर को अपलोड किया जाता है। इस चैनल फेमस वीडियो Vaste Song 🎵 हैं जिसे 145 करोड़ लोगों द्वारा सुना जा चुका है।

(2) Cocomelon

इस लिस्ट में यह Youtube channel दूसरे स्थान पर हैं। इस YouTube Channel पर 14.4 करोड़ सब्सक्राइबर है। जिसकी शुरुआत 21 सितंबर 2006 को हुई थी। यह United States अमेरिका का चैनल हैं जिस पर रोज शिक्षा (एजुकेशन) से संबंधी वीडियो अपलोड की जाती है।

(3) SET India

इस लिस्ट में यह यूट्यूब चैनल तीसरे स्थान पर है। जिस पर 14.4 करोड़ सब्सक्राइबर है जोकी एक ड्रामा एवं कॉमेडियन, मनोरंजन चैनल हैं। जिसकी शुरुआत 21 सितंबर 2006 को हुई थी। यह भारत का सबसे बड़ा मनोरंजन चैनल हैं जिस पर भारत के सभी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को इनवाइट किया जाता है।

(4) PewDiePie

YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber वाली लिस्ट में यह चैनल चौथे स्थान पर है। जिसकी शुरूआत 29 अप्रैल 2010 को की गई थी। जिसपे मनोरंजन बाली वीडियो को अपलोड किया जाता है यह अंग्रेजी भाषा वाला Youtube चैनल है।

(5) Mr Beast

इस लिस्ट में यह पांचवें स्थान पर है जिसके यूट्यूब पर 10.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इसकी शुरुआत 20 फरवरी 2010 में हुई थी। यह अंग्रेजी भाषा वाला चैनल है जिस पर मनोरंजन वीडियो अपलोड की जाती हैं।

यह भी पढ़े –

(6) Like Nastya

यह छठवां सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है जिसपे 10.1 करोड़ सब्सक्राइबर है। जिस पर मनोरंजन वीडियो अपलोड की जाती है और यह रूसी यूट्यूब चैनल है। जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर 2016 को की गई थी।

(7) Kids Diana Show

यह इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है जिसकी यूट्यूब पर 10.1 करोड़ सब्सक्राइबर है। जिसकी शुरुआत 12 मई 2015 को की गई थी। यह यूक्रेन यूट्यूब चैनल है जिस पर अंग्रेजी कॉमेडी वीडियो और एंटरटेनमेंट वीडियो अपलोड की जाती है।

(8) WWE

इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है जिस पर अभी तक 9.13 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इस यूट्यूब चैनल पर खेल से संबंधी वीडियो डाली जाती है। जिसकी शुरुआत 11 मई 2007 को की गई थी यह एक अमेरिका का चैनल है।

(9) Zee Music

इस लिस्ट में यह म्यूजिक कंपनी नौवें स्थान पर है। इसके यूट्यूब चैनल पर 8.86 करोड़ सब्सक्राइबर है यह इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है। जिस पर प्रतिदिन हिंदी गाने अपलोड किए जाते हैं। जिसकी शुरुआत 12 मार्च 2014 को की गई थी। इस चैनल का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सॉन्ग मिले हो तुम है जिसको 124 करोड़ लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

(10) Vlad And Niki

यह यूट्यूब चैनल दसवें स्थान पर है जिसके यूट्यूब पर 8.78 करोड़ सब्सक्राइबर है । जिस पर मनोरंजन वीडियो अपलोड की जाती है यह रूसिया का यूट्यूब चैनल है।

FAQ

यूट्यूब में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किसका?

यूट्यूब में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी T-Series के हैं। T-Series के वर्तमान समय में यूट्यूब चैनल पर 22.6 करोड़ सब्सक्राइबर है । जिस पर हिंदी और पंजाबी म्यूजिक अपलोड किए जाते हैं।

यूट्यूब के टॉप 10 चैनल कौन कौन से हैं?

यूट्यूब के टॉप 10 चैनल T-Series, Cocomelon, SET India, PewDiePie, Mr Beast, Like Nastya, Kids Diana Show, WWE, Zee Music, Vlad And Niki हैं।

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं, Youtube par sabse jyada Subscribers kiske hai, आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.

Leave a Comment