T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है ?

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका SuchnaHindi.Com में। आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है, T20 एक इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट है जिसकी शुरुआत साल 2005 में हुई थी। T20 इंटरनेशनल का पहला मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रलिया के बीच इडेन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया था। T20 मैच 20-20 ओवर का इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट है, T20 एक ऐसा क्रिकेट फॉर्मेट है जिसको लोगो द्वारा अधिक पसंद किया जाता है।

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है

टी-20 में सभी बल्लेबाज अपना अपना प्रदर्शन अच्छे से करते है और अपनी टीम का अच्छा स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान करते है। जिसमे से कुछ बल्लेबाज है जिन्होंने टी-20 में अपना अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आपको बताते है, की वह कौन से खिलाड़ी है जिन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाये है।

T20 मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट (Top 10 list of highest run scorers in T20)

क्रमांकखिलाडी का नामटीममैचपारीहाई स्कोर100/50रन
1रोहित शर्माभारत1411331184/283737
2विराट कोहलीभारत109101122*1/333712
3मार्टिन गुप्टिलन्यूजीलैंड1211171052/203497
4पॉल स्टरलिंगआयरलैंड114113115*1/203011
5आरोन पिंचऑस्ट्रेलिया93931722/172877
6बाबर आजमपाकिस्तान77721121/262719
7डेविट वॉर्नरऑस्ट्रेलिया9191100*1/222684
8मोहम्मद हाफिजपाकिस्तान11910899*0/142514
9इयोन मॉर्गनइंग्लैंड115107910/142458
10शोएब मालिकपाकिस्तान12411175*0/92435

यह भी पढ़े –

T20 मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी कौन है (Who is the highest run scorer in T20)

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में नंबर एक पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है। रोहित शर्मा ने अभी तक टी-20 के 141 मैचों की 133 पारी में 3737 रन बनाये है जिसमे 4 शतक और 28 अर्ध शतक शामिल है। इनका हाई स्कोर 118 रन है।

विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। विराट कोहली ने 109 मैचों की 101 पारी को खेलते हुए 3712 रन बनाये है। जिसमे हाली में खेले गए टी-20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शान दर पारी खेली जिसमे वह 122 रन बना कर नाबद रहे।

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलेंड के खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने अभी तक टी-20 के 121 मैचों 107 पारी को खेलते हुए 3497 रन बनाये है जिसमे उनके 2 शतक और 20 अर्ध शतक शामिल है। इनका हाई स्कोर 105 रन है।

पॉल स्टरलिंग

पॉल स्टरलिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। यह आयरलैंड के बिस्फोटक बल्लेबाज है इन्होंने अभी तक 114 मैचों की 113 पारी खेली है। जिसके 3011 रन बनाये है जिसमे 115 रन हाई स्कोर है और 1 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है।

आरोन पिंच

आरोन पिंच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज है। इस लिस्ट में वह 2877 रन के साथ पांचवें नंबर पर है, जिसमे 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। इनका हाई स्कोर 172 रन है जोकि t-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाई स्कोर है |

बाबर आजम

बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान है और इस लिस्ट में छठवे स्थान पर है। टी-20 की 72 पारियो में 2719 रन बनाये है जिसमे 1 शतक बनाई है और 26 अर्धशतक बनाई हैं। इनका हाई स्कोर 112 रन हैं।

डेविट वॉर्नर

डेविट वॉर्नर ने टी-20 कैरियर में 91 मैचों की 91 पारी को खेलते हुए 2684 रन बनाये है। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलड़ियों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है। जिसमे एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है और हाई स्कोर 100* रन है।

मोहम्मद हाफिज

मोहम्मद हाफिज पाकिस्तान के आलराउंडर खिलाडी है। इस लिस्ट में वह आठवें नंबर पर है। उन्होंने टी-20 के 119 मैचों की 108 को खेलते हुए 2514 रन बनाये है जिसमे हाई स्कोर 99* रन है।

इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल वनडे कप्तान रहे है। इन्होंने टी-20 के 115 मैचों की 108 पारी में 2458 रनो के साथ इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है। जिसमे 14 अर्ध शतक शामिल है और हाई स्कोर 91 रन है।

शोएब मालिक

शोएब मालिक पाकिस्तान के खिलाडी है और इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है। टी-20 के 124 मैचों की 104 पारी को खेलते हुए 2435 रन बनाये है जिसमे 9 अर्ध शतक शामिल है।

FAQ :

टी-20 में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी ने बनाये है ?

रोहित शर्मा ने अभी तक टी-20 के 141 मैचों की 133 पारी में 3737 रन बनाये है जिसमे 4 शतक और 28 अर्ध शतक शामिल है। इनका हाई स्कोर 118 रन है।

विराट कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कितने रन है ?

विराट कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3712 रन है।

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाडी कौन है ?

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाडी में नंबर एक पर भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा है जिनके टी-20 अंतर राष्ट्रीय में 3737 रन है और दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली है जिनके टी-20 अंतर राष्ट्रीय में 3712 रन है।

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है, आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.

Leave a Comment