हिटमैन रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma Biography in Hindi

हिटमैन क्रिकेटर रोहित शर्मा का जीवन परिचय , जीवनी, रिकॉर्ड लिस्ट, करीयर, आईपीएल मैच, परिवार, पत्नी, बेटी | Rohit Sharma biography in Hindi, Record, Award, Career, Wife, daughter, Age, Caste

क्रिकेटर रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma Biography in Hindi

Rohit Sharma Biography in Hindi :- भारतीय क्रिकेट में हमें बहुत ही शानदार बल्लेबाज देखने को मिले, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे तक ले जाने का काम किया है। आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन बल्लेबाज की बात करने वाले हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट की जान कहा जाता है हम बात कर रहे हैं भारत के हिटमैन रोहित शर्मा के बारे में रोहित शर्मा भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के राइट हैंड ओपनिंग बैट्समैन है, साथ ही भारतीय टीम की कप्तानी भी करते हैं।

Table of Contents

रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma Biography in Hindi

नाम (Full Name)रोहित शर्मा
उपनाम (Nick Name) हिटमैन
जन्म तारीख (Date of birth)30 अप्रैल को 1987
उम्र (Age)35 साल (2022 तक)
जन्म स्थान (Place)बंसोड़ (नागपुर महाराष्ट्र) भारत
पता (Address) ए 4-बीएचके अपार्टमेंट आहूजा टावर्स, वर्ली, मुंबई
शिक्षा (Education)12 वी
स्कूल (School)स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और ज्युनियर कॉलेज मुंबई ,आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल मुंबई
कॉलेज (College)पता नही है
राशि (Zodiac signs)वृषभ राशि
लंबाई (Height)5 फीट 8 इंच
वजन (Weight)74 किलोग्राम
आंखो का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
बालो का रंग (Hair Colour)काला
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (Internationl Debyu)वनडे डेब्यू – 23 जून 2007 ( आयरलैंड के खिलाफ)
टी-20 डेब्यू – 19 सितबर 2007 ( इंग्लैंड के खिलाफ)
टेस्ट डेब्यू – 6 नवंबर 2013 ( वेस्टइंडीज के खिलाफ)
बेटिंग स्टाइल (Batting Style)दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज
कोच (Coach/Mentor)दिनेश लाड
वैवाहिक स्थिति (Matrial status)अविवाहित
जर्सी का नंबर (Jersey Number)77
घरेलू टीम (Home Team) मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा का जन्म | Rohit Sharma Birth

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा का जन्म नागपुर महाराष्ट्र में 30 अप्रैल 1987 को एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था।रोहित शर्मा की उम्र वर्तमान में 35 वर्ष है रोहित शर्मा की लंबाई 5 फुट 8 इंच है।

रोहित शर्मा की शिक्षा |Rohit Sharma Education

रोहित शर्मा की अगर शिक्षा की बात करें तो वह पढ़ाई लिखाई में ज्यादा होनहार नहीं थे, उनका पढ़ाई से ज्यादा मन खेलकूद में लगता था वह हमेशा क्रिकेट खेला करते थे रोहित शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल, मुंबई से प्राप्त की।

इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा के लिए स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और ज्युनियर कॉलेज मुंबई मैं एडमिशन ले लिया क्योंकि यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की कोचिंग भी करवाई जाती है और यहां पर रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड थे।

रोहित शर्मा का परिवार | Rohit Sharma Family

रोहित शर्मा का जन्म एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था रोहित शर्मा के पिता जी का नाम गुरु नाथ शर्मा हैं जो एक परिवहन कंपनी भंडार में कार्यवाहक के रूप में कार्य किया करते थे।

रोहित शर्मा का परिवार | Rohit Sharma Family
Image Credit : Rohit Sharma

रोहित शर्मा की माता जी का नाम पूर्णिमा शर्मा है रोहित शर्मा का एक भाई भी है जिनका नाम विशाल शर्मा है। रोहित शर्मा की शादी हो चुकी है जिसकी बात है आपको आगे बताने वाले हैं।

रोहित शर्मा वाइफ | Rohit Sharma Wife

रोहित शर्मा की अगर लव लाइफ की बात की जाए तो रोहित शर्मा का विवाह रितिका सजदेह से हो चुका है रोहित शर्मा और रितिका एक दूसरे को 6 साल से वेट कर रहे थे लेकिन इस बात की खबर रोहित शर्मा को रितिका के अलावा किसी को नहीं थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि रितिका भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की धर्म की सिस्टर है। युवराज ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें रितिका उनको रक्षाबंधन पर राखी बांधते हुए नजर आ रही थी।

रोहित शर्मा वाइफ | Rohit Sharma Wife
Image Credit : Rohit Sharma

रोहित शर्मा रितिका को प्रपोज करने के लिए अपनी कर्मभूमि जहां पर उन्होंने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान मे ले गए और यहीं पर उन्होंने शादी का प्रपोजल रितिका के सामने रख दिया।

इसके बाद रितिका ने उसे एक्सेप्ट कर लिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका से शादी कर ली, इसके बाद रोहित शर्मा को दिसंबर 2018 में एक लड़की हुई जिसका नाम समायरा रखा गया।

Rohit Sharma wife and daughter | रोहित शर्मा की पत्नी और बेटी
Image Credit : Rohit Sharma

यह भी पढ़े –

रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर |Rohit Sharma International Cricket Career

रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को साल 2007 में रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 13 जुलाई 2007 को खेला था अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

इसके बाद रोहित शर्मा को लगातार टीम से अंदर-बाहर किया गया हालांकि टीम ने उस वक्त अधिक कॉन्पिटिशन होने की वजह से रोहित शर्मा को टीम में खेलने की अधिक जगह नहीं मिली। जिसके कारण रोहित शर्मा को 2011 में हुए वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली।

रोहित शर्मा साल 2011 में वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से निराश जरूर हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी वर्ल्ड कप 2011 के बाद में सभी बड़े प्लेयर्स को आराम दे दिया गया जिसके बाद सुरेश रैना की कप्तानी में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर भेजा गया जिस टीम में रोहित शर्मा भी मौजूद थे।

Rohit Sharma biography in hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय
Image Credit : Rohit Sharma

इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा जिसके कारण रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया इसके बाद रोहित शर्मा लगातार चलते रहे इसके बाद भारतीय टीम से सचिन और सहवाग चले गए थे जिसके बाद रोहित शर्मा को लगातार भारतीय टीम में ओपनिंग करने का मौका मिला।

जिसके बाद साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा शिखर धवन के साथ करने लगे और भारतीय टीम को यह एक नई जोड़ी मिल चुकी थी अच्छा चल रहा था इसके बाद रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन करते रहे का दौरा किया जहां पर रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन चुका था।

इसके बाद रोहित शर्मा के 177 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई रोहित शर्मा लगातार एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे थे। रोहित शर्मा गांगुली और अजरुदीन के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाए थे।

इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 250 और 264 रन की पारी खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम और वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम जुड़वा चुके थे।

रोहित शर्मा का वनडे करियर | Rohit Sharma ODI Career

मैच 233
रन 9376
शतक29
अर्धशतक 45
उच्च स्कोर 264
औसत बल्लेबाजी 48.58
छक्के250
चौके 856
Rohit Sharma World Record | रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Image Credit : Rohit Sharma

रोहित शर्मा टी 20 करियर | Rohit Sharma T20I Career

मैच 148
रन 3853
शतक4
अर्धशतक 29
उच्च स्कोर 118
औसत बल्लेबाजी 31.2
छक्के182
चौके 348

रोहित शर्मा का टेस्ट करिअर | Rohit Sharma Test Career

मैच 45
रन 3137
शतक8
अर्धशतक 14
उच्च स्कोर 212
औसत बल्लेबाजी 46.13
छक्के64
चौके 335

रोहित शर्मा आईपीएल करिअर | Rohit Sharma IPL Career

मैच 227
रन 5879
शतक1
अर्धशतक 40
उच्च स्कोर 109*
औसत बल्लेबाजी 30.30
छक्के240
चौके 519
रोहित शर्मा की जीवनी | Rohit Sharma Biography Hindi
Image Credit : Rohit Sharma

रोहित शर्मा के अवार्ड्स | Rohit Sharma Awards

  • भारत सरकार द्वारा 2015 में रोहित शर्मा को अर्जुन पुरस्कार मिला।
  • रोहित शर्मा को वनडे में दोहरा शतक लगाने के कारण साल 2013 व 2014 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गए।
  • रोहित शर्मा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न (2020) से सम्मानित किया गया।

रोहित शर्मा की पसंदीदा चीजें | Rohit Sharma Favorite Things

पसंदीदा खानाभारतीय खाना
पसंदीदा अभिनेत्रीकैटरीना, करीना कपूर
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा रंगपीला
पसंदीदा क्रिकेट प्लेयर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर
पसन्दीदा जगह भारत और दुबई
शौकयात्रा करना , घूमना और गाने सुनना, फिल्में देखना

रोहित शर्मा की कुल संपति | Rohit Sharma Net worth

कुल सम्पति190 करोड़ रुपए
सैलरी50 करोड़ रुपए (1 साल की)
डेली की कमाई 8 लाख रुपए
1 महीने की कमाई3.5 करोड़ रुपए
बीसीसीआई से (BCCI) 1.25 करोड़ रुपए (प्रति वर्ष)
टी-20 I मैच फीस3 लाख रुपए
वनडे मैच फीस 6 लाख रुपए
टेस्ट मैच फीस 15 लाख रुपए
IPL की फीस 16 करोड़ (लगभग)

यह भी पढ़े –

FAQ : रोहित शर्मा का जीवन परिचय

रोहित का जन्मदिन कब हुआ था?

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा का जन्म नागपुर महाराष्ट्र में 30 अप्रैल 1987 को एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। रोहित शर्मा की उम्र वर्तमान में 35 वर्ष है रोहित शर्मा की लंबाई 5 फुट 8 इंच है।

रोहित शर्मा के माता पिता का नाम क्या है?

रोहित शर्मा के पिता जी का नाम गुरु नाथ शर्मा और माता जी का नाम पूर्णिमा शर्मा है रोहित शर्मा का एक भाई भी है जिनका नाम विशाल शर्मा है।

रोहित की पत्नी का क्या नाम है ?

रोहित शर्मा की वाइफ का नाम रितिका सजदेह हैं ।

रोहित शर्मा की बेटी का नाम

रोहित शर्मा की बेटी का नाम समायरा शर्मा है। जिसका जन्म दिसंबर 2018 को हुआ था।

रोहित शर्मा कितने करोड़ के मालिक हैं?

रोहित शर्मा वर्तमान समय में 190 करोड रुपए के मालिक हैं ।

अंतिम शब्द : Rohit Sharma Biography Hindi

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी हिटमैन क्रिकेटर रोहित शर्मा का जीवन परिचय (जीवनी, रिकॉर्ड लिस्ट, करीयर, आईपीएल मैच, परिवार, पत्नी, बेटी)  (Rohit Sharma biography in Hindi, Record, Award, Career, Wife, daughter, Age, Caste) आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.

1 thought on “हिटमैन रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma Biography in Hindi”

Leave a Comment