राजस्थान के जिलों के नाम | 33 Districts Of Rajasthan | Rajasthan Ke Jilon Ke Naam

Rajasthan Ke Jilon Ke Naam :- आज आप जानने वाले हैं कि राजस्थान के जिलों के नाम, राजस्थान में कुल कितने जिले हैं, राजस्थान के जिलों की क्या नाम है इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले है।

राजस्थान के जिलों के नाम | 33 Districts Of Rajasthan | Rajasthan Ke Jilon Ke Naam
Rajasthan Ke Jilon Ke Naam

अगर आप भी किसी सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपको राजस्थान के जिलों के नाम तथा राजस्थान के जनरल नॉलेज के बारे में पता होना जरूरी है। क्योंकि किसी भी सरकारी जॉब में राजस्थान से रिलेटेड प्रश्न अक्सर पेपर में पूछे जाते हैं। इसलिए हमने इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान के जिलों के नाम तथा राजस्थान के सामान्य ज्ञान की जानकारी देने वाले हैं। बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े

दोस्तों Rajasthan Me Kitne Jile Hain इससे पहले हम आपको राजस्थान से जुड़ी कुछ सामान्य ज्ञान की जानकारी बता देते है।

राजस्थान का सामान्य ज्ञान | Rajasthan GK In Hindi

राजस्थान का गठन 30 मार्च 1949 को हुआ था जिसका कुल क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर हैं। वर्तमान समय में राजस्थान की अनुमानित जनसंख्या 7 करोड़ 93 लाख हो चुकी है जबकि 2011 की जनगणना के आधार पर राजस्थान की जनसंख्या 68,548,437 है।

राजस्थान भारत का सबसे महसूर राज्य है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है और राजस्थान की अपनी एक अलग ही रीति रिवाज हैं। क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है जबकि जनसंख्या की दृष्टि से आठवां बड़ा राज्य है।

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न | Rajasthan Gk Question

1 राजस्थान का गठन30 मार्च 1949
2राजस्थान का कुल क्षेत्रफल342239 वर्ग किलोमीटर
3राजस्थान की कुल जनसंख्या68,548,437 (2011 के अनुसार)
4राजस्थान की राजधानीजयपुर
5राजस्थान का सबसे शहरजैसलमेर
6राजस्थान के कुल जिले33
7राजस्थान का सबसे बड़ा जिला•क्षेत्रफल – जैसलमेर
•जनसंख्या – जयपुर
8राजस्थान का सबसे छोटा जिला•क्षेत्रफल – धोलपुर
•जनसंख्या – जैसलमेर
9राजस्थान का वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में कुल कितने जिले हैं 2022 | How Many Districts Are There in Rajasthan

वर्तमान समय में राजस्थान में कुल 33 जिले हैं और 7 मंडल है। राजस्थान का गठन 30 मार्च 1949 को हुआ था और राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 34,2239 वर्ग किलोमीटर है। राजस्थान के जिलों के नाम इस प्रकार है –

राजस्थान के जिलों के नाम | Rajasthan Ke Jilon Ke Naam

  1. अलवर
  2. अजमेर
  3. उदयपुर
  4. कोटा
  5. करौली
  6. डूंगरपुर
  7. चुरु
  8. चित्तौड़गढ़
  9. जयपुर
  10. जोधपुर
  11. जैसलमेर
  12. जालौर
  13. झुंझुनू
  14. झालावाड़
  15. टोंक
  16. श्रीगंगानगर
  17. नागौर
  18. भीलवाड़ा
  19. भरतपुर
  20. धौलपुर
  21. बीकानेर
  22. बूंदी
  23. बारा
  24. बांसवाड़ा
  25. बाड़मेर
  26. प्रतापगढ़
  27. पाली
  28. हनुमानगढ़
  29. सवाई माधोपुर
  30. सिरोही
  31. सीकर
  32. राजसमंद
  33. दौसा

राजस्थान में कितने मंडल है | Mandals of Rajasthan

राजस्थान में कुल 7 मंडल है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है –

  • अजमेर (Ajmer)
  • उदयपुर (Udaypur)
  • कोटा (Kota)
  • जयपुर (jaipur)
  • जोधपुर (Jodhpur)
  • बीकानेर (Bikaner)
  • भरतपुर (Bharatpur)

राजस्थान के संभाग व जिले | Divisions and Districts of Rajasthan

राजस्थान को 8 संभागों में बांटा गया है जिसके जिले इस प्रकार है-

क्र.संभाग के नामजिलों के नाम
1अजमेर अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक
2अलवर अलवर
3उदयपुरउदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद
4कोटाकोटा, बूंदी, बारा, झालावाड़
5जयपुरजयपुर, दौसा, झुंझुनू , सीकर
6जोधपुरजोधपुर, जालौर, पाली, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर
7बीकानेरबीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू
8भरतपुरभरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर

FAQ : राजस्थान के जिलों के नाम क्या हैं?

राजस्थान का कुल क्षेत्रफल कितना है ?

राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है।

राजस्थान की राजधानी क्या है ?

राजस्थान की राजधानी जयपुर है जोकि राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा शहर है ।

राजस्थान में कितने जिले हैं ?

वर्तमान समय में राजस्थान में कुल 33 जिले हैं ।

अंतिम शब्द : राजस्थान के जिले

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी राजस्थान में कितने जिले हैं, Rajasthan Ke Jilon Ke Naam से आपको कुछ जानकारी मिली होगी या फिर आपको राजस्थान के जनरल नॉलेज की कुछ बात सीखने को मिली होगी।

अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़े –

Leave a Comment