Quora Se Paise Kaise Kamaye :- आज के समय मे Quora का इस्तेमाल लाखों लोग करते है लेकिन बहुत से लोगों को यह जानकारी नही है की Quora से भी पैसे कमाए जाए सकते है। अगर आपको इस बात की जानकारी नही है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है।
आज के आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की Quora से पैसे कैसे कमाए और Quora क्या है इसके बारे में । अगर इस आर्टिकल को तुम पूरा पड़ोगे तो आपको Quora के बारे में बहुत सी जानकारी मिलेगी बस इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Quora App क्या है
आपको बतादे की Quora एक Online प्रश्न-उत्तर प्लेटफॉर्म है जिस पर हर एक प्रकार के प्रश्न और उत्तर आसानी से मिल जाते है। इस वेबसाइट पर ज्ञान का भंडार है इस वेबसाइट की एक खासियत यह है की यहाँ पर आप अपने प्रश्न का उत्तर देने के लिए किसी यूज़र से अनुरोध भी कर सकते हैं।
अगर Quora परिभाषा की बात करें तो यह एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप किसी भी टॉपिक पर सवाल पूछ सकते हैं और बदले में Quora आपको उस प्रश्न से संबंधित जवाब उपलब्ध कर देता है।
Quora से पैसे कैसे कमाए | Quora Se Paise Kaise Kamaye
- E-Book को बेचकर पैसे कमाए
- सर्विस Sell करके पैसे कमाए
- Quora Partner Program से पैसे कमाए
- Blogging से पैसे कमाए
- Affillat Marketing से पैसे कमाए
आइए अब इन तरीको को हम विस्तार से जानते है-
E-Book को बेचकर Quora से पैसे कमाए
यदि आप लेखन में अच्छे हैं तो आप Quora के माध्यम से लाखों बना सकते हैं। अगर आपको किताबें लिखना पसंद है तो आप Online Books तैयार कर सकते हैं, Quora पर पूछी गई Queries के समाधान के लिए Ebooks बनाकर उन्हें औसत मूल्य पर बेचने से आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।
Quora से Service Sell करके पैसे कमाए
आप लिंक बिल्डिंग, फ्रीलांस राइटिंग, एसईओ, वेब-डेवलपमेंट, बिजनेस कंसल्टेंसी आदि जैसी कोई सेवाएं प्रदान करते हैं? यदि हाँ, तो Quora आपकी भी मदद कर सकता है। ऐसे में आप भी कोरा पर अपनी सर्विस को भेज करके एक इनकम बना सकते हैं।
अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आप एक ई-पुस्तक लिख सकते हैं जो उनकी समस्या को हल करती है, तो वे न केवल इसे खरीदेंगे, बल्कि इसे दूसरों को भी सुझाएंगे। कल्पना कीजिए कि आप अपनी ई-बुक / महीने की 100 प्रतियां भी बेचते हैं, प्रत्येक की कीमत $ 20 है, तो आप आसानी से अकेले एक किताब से हर महीने $ 2000 कमा सकते हैं।
Quora Partner Program से पैसे कमाए
कोरा उन यूज़र्स को जो थोड़े पुराने है और अच्छा जवाब लिख रहे है, उन्हें पार्टनर प्रोग्राम में शामिल करता है। जिसके तहत आप प्रश्न पूछकर पैसे कमा सकते है, उन प्रश्नों के उत्तर पर आए व्यूज के आधार पर आपको पैसे मिलते है, यह निमन्त्रण कोरा की तरफ से दिया जाता है।
Blogging करके Quora से पैसे कमाए
ब्लॉगिंग अब एक दशक से अधिक समय से ऑनलाइन पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। डैरेन रोसे, नील पटेल, पैट फ्लिन आदि जैसे लोग ब्लॉगिंग के माध्यम से लाखों कमा रहे हैं। आप उनके बारे में और अधिक जानने के लिए हमारे प्रोब्लॉगर की साक्षात्कार श्रृंखला की जाँच करना चाहते हैं।
दुनिया में लाखों ब्लॉगर हैं लेकिन हर कोई सफल नहीं है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस दुनिया भर में केवल 7-8% ब्लॉगर ही असली पैसा कमा रहे हैं।
यदि आप एक ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग की कैटगरी के अनुसार के प्रश्नों के उत्तर लिखें साथ ही आपके ब्लॉग पोस्ट से मिलते प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद लास्ट में, सोर्स के रूप में अपने ब्लॉग की लिंक छोड़ सकते है, जिससे यूजर पढ़ते हुए उस लिंक की मदद से आपके ब्लॉग पर जा सकते है, इससे अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ेगी और इस ट्रैफिक से आपके ब्लॉग पर कमाई होगी।
Affiliate Marketing द्वारा Qoura से पैसे कमाए
Affiliate Marketing- यह ब्लॉगिंग की तरह ही है, जहां पर आप कोरा पर उन प्रश्नों के उत्तर दे जो किसी प्रोडक्ट से संबंधित है और उस प्रोडक्ट के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा हो, बस उत्तर देते समय नीचे सोर्स के रूप में आप अपनी उस एफिलिएट वेबसाइट का लिंक दे सकते है, यदि आपके एफिलिएट वेबसाइट पर जाकर कोई व्यक्ति अमेज़न पर कुछ भी खरीदता है तो उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ हिस्सा आपको कमीशन के रूप में मिलता है।
FAQ : Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023
Quora से पैसे कमाने के 5 सही तरीके कौन से है?
Quora से पैसे कमाने के 5 सही तरीके अपने ई-बुक को बेचकर, अपनी सेवाओं को बेचने के लिए Quora का उपयोग करें, Quora Partner Program- के पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ कर, blogging ब्लॉगिंग करके, एफीलिएट मार्केटिंग करके
अंतिम शब्द : Quora App Earn Money
हमे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी Quora से पैसे कैसे कमाए [ नए 5 तरीके ], Quora Se Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़े
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : घर बैठे बैठे पैसे कमाए
- PhonePe Se Paise Kaise Kamaye 5 आसान और बेस्ट तरीके
- Internet Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीके
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.
Helpful