जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography in Hindi

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, आयु, विकेट, जीवनी, वर्तमान टीम, ऊँचाई, परिवार, शादी, पत्‍नी, कमाई, आईपीएल, वर्ल्‍ड कप (Jasprit Bumrah biography in hindi, age, jersey number, jeevani, current team, family, marriage, wife, networth, caste, gf)

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography in Hindi

नाम (Full Name)जसप्रीत बुमराह
उपनाम (Nick Name)जेबी
जन्म तारीख (Date of birth)6 दिसंबर 1993
उम्र (Age)29 साल (2022 तक)
जन्म स्थान (Place)अहमदाबाद (गुजरात) भारत
पता (Address) अहमदाबाद (गुजरात) भारत
शिक्षा (Education)पता नही है
स्कूल (School)निर्माण हाई स्कूल, अहमदाबाद
कॉलेज (College)पता नही है
राशि (Zodiac signs)धनु राशि
लंबाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)68 किलोग्राम
आंखो का रंग (Eyes Colour)काला
बालो का रंग (Hair Colour)काला
धर्म (Religion)सिख धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
डेब्यू (Debyu)वनडे डेब्यू – 23 जनवरी 2016 ( ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
टी-20 डेब्यू – 26 जनवरी 2016 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
टेस्ट डेब्यू – 26 दिसंबर 2010 ( ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
बोलिंग स्टाइल (Boling Style)दाएं हाथ से
कोच (Coach/Mentor)किशोर त्रिवेदी
वैवाहिक स्थिति (Matrial status)विवाहित
जर्सी का नंबर (Jersey Number)93
घरेलू टीम (Home Team) मुंबई इंडियंस
कुल संपति (Net worth) 55 करोड़ रुपए
Monthly Income 1 करोड़ रुपए +
जसप्रीत बुमराह का परिवार | jasprit Bumrah family
पिता का नाम (Father’s name)स्वर्गीय जसबीर सिंह
माता का नाम (Mother’s name)दलजीत कौर (प्रिंसिपल)
बहन (Sister)जुहिका बुमराह
पत्नी (Wife) संजना गणेशन
गर्लफ्रेंड ( Gf ) पता नही है

Jasprit Bumrah Biography in Hindi :- दोस्तों ये कहावत किसी ने सही कहीं की समय उसी का इम्तिहान लेता है जो मेहनत के दम पर कुछ अलग करना चाहता है। दोस्तों हम इस कहावत को भारत के वर्तमान समय के यॉर्कर मैन और दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बनें जसप्रीत बुमराह से जोड़े तो गलत नहीं होगा एक समय भारतीय क्रिकेट टीम की कमजोर गेंदबाजी की पुरे वर्ल्ड क्रिकेट में टीम की कमजोरी बन गई थी। इसे मजबूती देने वाले जसप्रीत बुमराह का ये सफर इतना आसान नहीं था एक सामान्य से परिवार में जन्म लेने के बाद घर में पिता के निधन के बाद उनके जीवन में कहीं मुश्किलों ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए रोकना चाहा। लेकिन दोस्तों किस तरह बुमराह ने अपनी इन परेशानियों से पार पाते हुए आज वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर- 1 गेंदबाज बन गए है तो चलिए दोस्तों बूम बूम बुमराह के इस पुरे सफर के बारे में जानते है ।

अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने वाले जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद मे एक सामान्य परिवार मे हुआ था। बुमराह के पिता का नाम जसबीर सिंह था जो अपना छोटा मोटा बिजनेस चलाकर परिवार को चलाते थे बुमराह की माता का नाम दलजीत कौर जो स्कूल मे एक शिक्षिका थी बुमराह के एक बहन भी है जिसका नाम जुहिका है।

शुरुआत में ही खेलों में रूचि रखने वाले बुमराह को क्रिकेट से काफी ज्यादा लगाव था और वो बचपन से ही बाकि बच्चों से अलग थे क्योंकि बाकि बच्चे बैटिंग के लिए ज्यादा मेहनत करते है। वहीं बुमराह को इनसे उलट गेंदबाजी करने का शौक था उनकी इसी आदत से वो अपनी गेंदबाजी को धीरे धीरे आगे ले जा सकें बुमराह ने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के निर्माण हाई स्कूल से पूर्ण की और इसी स्कूल में उनकी माता शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी। दोस्तों जब बुमराह महज़ 7 साल के तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया बुमराह के जीवन का ये सबसे कठिन समय था।

यह जानकारी भी जरूर पढ़े –

इस हादसे के बाद उनके परिवार के लोगो को गहरा सदमा पहुंचा लेकिन बुमराह की माता ने इन परिस्थितियों से खुद को जल्द संभाला और बच्चो के भविष्य के लिए फिर से अपने प्रयासों में जुट गई धीरे धीरे बुमराह का भी क्रिकेट से काफी लगाव हो गया और अपनी इस इच्छा को उन्होंने अपनी माँ को बता दिया। जब बुमराह की माता ने उनके मुँह से ये बात सुनी तो पहली बार मे तो उन्होंने ऐसा करने के लिए मना कर दिया और बताया की तुम्हें पता है। इंडियन क्रिकेट टीम मे जाने के लिए आज कितना कॉम्पिटिशन है लेकिन उन्होंने जब बुमराह का क्रिकेट के प्रति प्यार और लगातार मेहनत देखी तो उन्होंने भी इसके लिए हां कर दी।

तब बुमराह ने कई छोटे मोटे क्रिकेट टूर्नामेंटों में भाग लिया और तब अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया गेंदबाजी में उनकी इस काबिलियत को देख कर ही उन्हें MRF पेस फाउंडेशन मे चुना गया। दोस्तों MRF पेस फाउंडेशन चैन्नई मे स्थित है जहां गेदबाजो को गेंदबाजी के लिए खास कोच होते है जो उन्हें गेंदबाजी की ट्रेनिंग देते है। दोस्तों आपको जानकारी होनी चाहिए के भारतीय टीम की शान रह चुकें इरफान पठान ज़हीर खान, मुनाफ पटेल, RP सिंह और श्रीसंत जैसे भारत के टॉप गेंदबाज इसी फाउंडेशन से ट्रेनिंग ले कर टीम इंडिया में शामिल हुए थे।

बुमराह को भी यहां गेंदबाजी को और अच्छे से समझने मे काफी मदद मिली और और तब उनकी गेंदबाजी मे धार को देखते हुए अक्टूबर 2013 मे पहली बार गुजरात की अंडर-19 टीम के लिए उन्हें चुना गया गुजरात के सामने पहला मैच विदर्भ क्रिकेट टीम के साथ था और इस मैच में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से विदर्भ की टीम को पस्त कर दिया और कुल 7 विकेट अपने नाम किये इस तरह बुमराह ने अपने फर्स्ट क्लास के पहले ही मैच की शानदार शुरुआत की।

जसप्रीत बुमराह की जीवनी | jasprit Bumrah ke records

बाद मे खेली गई सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण उन पर भारत के कोच रह चुकें जॉन राइट की नजर पड़ी। उन्हें बुमराह की गेंदबाजी काफी पसंद आयी और भारत मे खेलें जाने वाले आईपीएल मे उनको मुंबई इंडियंस की टीम मे शामिल कर लिया और बुमराह ने महज़ 19 साल की उम्र मे आईपीएल मे अपना मैच खेला मैच मे उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर मे 32 रन देकर बैंगलोर की टीम के टॉप बल्लेबाज विराट कोहली मयंक अग्रवाल और करुण नायर के विकेट लिए।

साल 2014 मे बुमराह फिर से मुंबई इंडियंस की टीम मे शामिल किये उन्होंने कुल 11 मैच में 5 विकेट लिए साल 2015 मे खेलें गए। आईपीएल मे वो इंजरी की वजह से टीम मे नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने घेरलू क्रिकेट जारी रखा और इसमें शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस शानदार खेल को देखते हुए 27 जनवरी 2016 को भारत की इंटरनेशनल टीम मे शामिल कर लिया गया और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच खेला। इस मैच मे बुमराह ने 6.57 की इकनॉमी से 3.3 ओवर मे महज़ 23 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटकायें टीम मे मिले। इसे मौके को बुमराह ने जाया नहीं जाने दिया और साल 2016 मे अपनी शानदार गेंदबाजी की धार कायम रखी और साल 2016 ने 28 विकेट लेकर T-20 के मोस्ट विकेट टेकर गेंदबाज बने बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ होने वाली घेरलू सीरीज के लिए टीम मे शामिल किया गया ।

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography Hindi

15 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला ODI मैच खेलते हुए बुमराह ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए इस सफल कदम के बाद बुमराह ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी बन गए अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते आज बुमराह ICC रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज है वर्तमान मे चल रहे वर्ल्ड कप मे भी वो टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट ऑस्ट्रेलिया मैच मे 3 विकेट और पाकिस्तान के मैच मे भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन पाकिस्तान की हार के लिए बुमराह का अहम योगदान था साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम के लिए 2 विकेट लेकर मैच अपने नाम किया दोस्तों हम यही कामना करते है की बुमराह आगे भी टीम इंडिया के लिए ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे और भारत को वर्ल्ड कप जीता कर देश लोटे।

यह जानकारी भी जरूर पढ़े –

FAQ : जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय

जसप्रीत बुमराह का जन्म कब हुआ था ?

जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद मे एक सामान्य परिवार मे हुआ था।

जसप्रीत बुमराह के माता पिता का क्या नाम हैं?

बुमराह के पिता का नाम जसबीर सिंह था जो अपना छोटा मोटा बिजनेस चलाकर परिवार को चलाते थे बुमराह की माता का नाम दलजीत कौर जो स्कूल मे एक शिक्षिका थी बुमराह के एक बहन भी है जिसका नाम जुहिका है।

जसप्रीत बुमराह की वाइफ कौन हैं?

Jasprit Bumrah की वाइफ संजना गणेशन हैं।

जसप्रीत बुमराह का घर कहां है?

जसप्रीत बुमराह का घर अहमदाबाद (गुजरात) भारत मे है।

अंतिम शब्द : Jasprit Bumrah Biography Hindi

हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, आयु, विकेट, जीवनी, वर्तमान टीम, ऊँचाई, परिवार, शादी, पत्‍नी, कमाई, आईपीएल, वर्ल्‍ड कप (Jasprit Bumrah biography in hindi, age, jersey number, jeevani, current team, family, marriage, wife, networth, caste, gf) से आपको कुछ जानकारी मिली होगी यह फिर अपने इससे कुछ सिखा होगा।

अगर अपने इस पोस्ट से कुछ जानकारी प्राप्त की हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेहर करे और यह पोस्ट आपको किसी लगी कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment