इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका SuchnaHindi.Com में। तो दोस्तों अपने इंस्टाग्राम का नाम तो सुना ही होगा या फिर तुम भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते होंगे। तो आप के मन में एक सवाल जरूर आया होगा की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है। तो आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है 2022 में |

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स  किसके है
Instagram

आपकी जानकारी के लिए बताए की इंस्टाग्राम एक सरल मिडिया ऐप या प्लेटफॉर्म है जिस पर हम फोटो, वीडियो, रील्स और स्टोरीज शेयर कर सकते हैं। इसे 2010 में केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर द्वारा लॉन्च किया गया था। धीरे-धीरे यह इतना पॉपुलर होगा कि देश विदेश में इसकी पॉपुलटि की चर्च होने लगी। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अप्रैल 2012 को मार्क जुकरबर्ग ने 1 बिलियन डॉलर देकर खरीदारी की। अब इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे ज्यादा यूज होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है, इसे अभी भी लगभग 2000 मिलियन लोगो द्वारा उपयोग किया जाता है।

हम आपको बताते है की पूरी दुनिया में ऐसा कौन सा व्यक्ति है जिसके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है। साथ ही भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है उसके बारे में बताएँगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है | Who has the most followers on Instagram

क्रमांकनामफोल्लोवेर्स
(Milliones)
पेशा
1 Instagram 544Mकंपनी
2Cristiano Ronaldo475एमफुटबॉलर
3Kylie Jenner 365Mटेलीविजन अभिनेत्री / मॉडल
4lionel Messi356Mफुटबॉलर
5Selena Gomez341Mसंगीतकार अभिनेत्री
6Dwayne Johnson334Mपहलवान
7Ariana Grande 328Mगायिका / संगीतकार
8Kim Kardashian 326Mटेलीविजन अभिनेत्री / मॉडल
9Beyonce272Mसंगीतकार
10Justin Bieber254Mसंगीतकार

भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है | Who has the most followers on Instagram in India


क्रमांक
नामफोल्लोवेर्स
(Milliones)
पेशा
1विराट कोहली212Mक्रिकेटर
2प्रियंका चोपड़ा81.6Mअभिनेत्री
3शृद्धा कपूर74.5Mअभिनेत्री
4नेहा कक्कड़70.6Mसिंगर
5आलिया भट्ट69.9Mअभिनेत्री
6नरेंद्र मोदी69.1Mप्रधानमंत्री
7दीपिका पादुकोण68.7Mअभिनेत्री
8कटरीना कैफ66.7Mअभिनेत्री
9जैकलिन63.2Mअभिनेत्री
10अक्षय कुमार63Mअभिनेता

यह भी पढ़े

भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है टॉप 10 लिस्ट

  • भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर एक पर विराट कोहली है इनके इंस्टाग्राम पर 212M फोल्लोवेर्स है। यह एक भारतीय क्रिकेटर है। इनकी इंस्टाग्राम Id @virat.kohli है।
  • प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यह हिंदी फिल्म की अभिनेत्री है इनके इंस्टाग्राम पर 81.6M फोल्लोवेर्स है। इनकी इंस्टाग्राम Id @priyankachopra है।
  • इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर है इनके इंस्टाग्राम पर 74.5M फोल्लोवेर्स है। इनकी इंस्टाग्राम Id @shraddhakapoor है।
  • नेहा कक्कड़ के Instagram पर 70.6 मिलियन्स Followers है। यह हिंदी भाषा और पंजाबी की महसूर गायिका है और इस लिस्ट में 4 नंबर पर है। इनकी इंस्टाग्राम Id @nehakakkar है।
  • आलिया भट्ट इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। यह हिंदी फिल्म की प्रसिद्व अभिनेत्री / मॉडल है इनके इंस्टाग्राम पर 69.9M फोल्लोवेर्स है। इनकी इंस्टाग्राम Id @aliaabhatt है।
  • इस लिस्ट में छठवे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी है। इनके इंस्टाग्राम पर 69.1M फोल्लोवेर्स है और इनकी इंस्टाग्राम Id @narendramodi है।
  • दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 68.7M फोल्लोवेर्स है। वह इस लिस्ट में सातवे नंबर पर है साथ ही वह अभिनेत्री है।
  • कैटरीना कैफ आठवे नंबर पर है उनके इंस्टाग्राम पर 66.7M फोल्लोवेर्स है।
  • जैकलिन एक हिंदी फिल्म की अभिनेत्री व मॉडल है इनके Instagram पर 63.2M फोल्लोवेर्स है। वह इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है।
  • इस लिस्ट में दस नंबर पर अक्षय कुमार है यह बॉलीबुड / हिंदी फिल्म के अभिनेता है | इनके इंस्टाग्राम पर 63M फोल्लोवेर्स है।

FAQs –

भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसका है ?

भारत में सबसे ज्यादा Followers भारतीय क्रिकेटर Virat Kohli के है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 212M फोल्लोवेर्स है साथ ही Twitter पर 50M फोल्लोवेर्स है।

विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है ?

विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के है। उनके इंस्टाग्राम पर 475 मिलियन फोल्लोवेर्स है यह एक फुटबॉलर है और दुनिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स वाले पहले व्यक्ति है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के फोल्लोवेर्स तेजी से बढ़ते ही जा रहे है।

भारत में इंस्टाग्राम पर नंबर 1 फॉलोअर्स कौन है ?

भारत में इंस्टाग्राम पर नंबर एक में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली है। 10 सितम्बर 2022 तक कोहली के इंस्टाग्राम पर 212M फोल्लोवेर्स हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं ?

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स Instagram अकाउंट के 544M है और जिसके बाद दुनिया में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के 475M फोल्लोवेर्स है।

यह भी पढ़े –

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी Instagram पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है, भारत में Instagram पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है, आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.

Leave a Comment