आज की पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है की Instagram account delete kaise kare 2023, इसके बारे में. अगर अपने Instagram अकाउंट को बना लिए और आप इंस्टाग्राम को चला भी रहे हैं। लेकिन कुछ निजी कारणों से आप Instagram Account Delete करना चाहते हो। तो इस पोस्ट को पूरा पढे आप वस 5-10 मिनट मे इंस्टाग्राम Account Delete कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें। Instagram account delete kaise kare 2023
आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए बस कुछ ही स्टेप को फॉलो करना है । जिसके बाद आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो
- सबसे पहले आपको Instagram को ओपन करना है Profile आइकन पर दबाना है जिसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करके Settings पर जाना है।
- अब Help पर क्लिक करें जिसके बाद Help Center पर जाएं ।
- अब आपको 3 लाइन पर क्लिक करके Manage Your Account पर जाएं । फिर Delete Your Account पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको Delete Your Instagram Account पर क्लिक करे और Instagram.com From a mobile Browser पर दबाएं।
- अब आपके सामने delete your account का पेज Open जाएगा । जिसमें आपको इंस्टाग्राम डिलीट करने का रीजन Select करना है और Password डालकर Delete पर क्लिक कर देना है।
Note : आपका instagram अकाउंट delete हो जाएगा लेकिन आपको एक महीना तक आपके instagram अकाउंट को लॉगिन नहीं करना है। क्योंकि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने में 1 महीने का समय लगता है।
Instagram account ko temporary delete kaise kare
अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ दिनों के लिए बंद करना चाहते हो या फिर अस्थाई रूप से 1 सप्ताह 1 महीना या 2 महीना के लिए बंद करना चाहते हो तो नीचे दी गई स्टेंपो को फॉलो करें।
- आपको गूगल या क्रोम ब्राउज़र में Instagram Login सर्च करें, फिर Login – Instagram पर क्लिक करे और Uesrname Password डालकर Login करे।
- अब Profile Edit पर क्लिक करें फिर सबसे नीचे आये और Temporarily Disable My Account पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट Delete करने का एक Reason सिलेक्ट करें, Password एंटर करे और Temporarily Disable Account पर क्लिक करे आप Account डिस्क एक्टिवेट हो जाएगा।
Note :- जब तक आप अपने अकाउंट को भी एक्टिवेट नहीं करते हैं तब तक आप के फोटोस वीडियोस सब प्राइवेट हो जाएंगे।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें, How To Delete Instagram Account, इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थाई बंद कैसे करें। आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.
Read More
- भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध और आमिर मंदिर
- भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है टॉप 10
- भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.