जानिए Elon Musk की कौन कौन सी कंपनियां है

Elon Musk Ki Kaun Kaun Si Companya Hain :- आज हम आपको बताने वाले है कि Elon Musk की कौन कौन सी कंपनियां है और एलॉन मास्क कौन कौन सी कंपनी के मालिक है। साथ ही आप जानने वाले है की Elon Musk Ki Company List के बारे में

Elon Musk की कौन कौन सी कंपनियां है

दोस्तों आपने Elon Musk का नाम तो जरूर सुना होगा क्युकी एलान मास्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं। जिनके पास वर्तमान समय में कुल संपत्ति 205 बिलियन डॉलर है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की एलान मास्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका में हुआ था इनके पिता का नाम एर्रोल मास्क और माँ का नाम मय मास्क है। लेकिन एलन मास्क के वर्तमान समय में अमेरिका में रहते हैं। लेकिन मैं हमेशा अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

Elon Musk ने कुछ दिनों पहले लगभग 44 billion-dollar में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के नाते एलॉन मास्क ने कई प्लेटफार्म को खरीदे हैं। चौका देने वाली बात तो यह है कि एलन मास्क कितनी कंपनियों के मालिक हैं

तो चलिए हम जानते हैं कि एलोन मस्क की कौन-कौन सी कंपनी है, Elon Musk की कंपनियों की लिस्ट के बारे में

Elon Musk की कंपनियों के नाम

  • Tesla (टेस्ला)
  • SpaceX (स्पेस एक्स)
  • Neuralink (न्यूरालिंक)
  • The Boring Compeny (द बोरिंग कंपनी)
  • Open AI (ओपन एआई)
  • Twitter (ट्विटर)

Elon Musk की कौन कौन सी कंपनियां है

एलोन मस्क की वर्तमान समय में 6 कंपनियां हैं। दिन में सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स है जिसके वह मालिक है। एलोन मास्क कपनियों के मालिक होने के साथ-साथ कुछ कंपनियों के की सीईओ भी है। उनकी कंपनीयाँ कुछ इस प्रकार है –

Tesla (टेस्ला)

टेस्ला कंपनी को 1 जुलाई 2003 में एलान मास्क के द्वारा स्थापित किया गया था। टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन, सौलर पैनल, सौर छत टाइल और कई अन्य क्लीन एनर्जी से संबंधित प्रॉडक्ट बनाती है। जो वर्तमान समय की सबसे बड़ी कंपनी है। टेस्ला कंपनी के सीईओ Elon Musk है।

कंपनी का नाम टेस्ला
कंपनी का मालिकएलान मास्क
कंपनी की स्थापना1 जुलाई 2003
कंपनी का मुख्यालय पालो आल्टो (कैलिफोर्निया) अमेरिका
कंपनी का कार्यइलेक्ट्रिक वाहन, सोलर पैनल आदि

SpaceX (स्पेस एक्स)

स्पेसएक्स कंपनी की स्थापना एलान मास्क ने 14 मार्च 2002 में की थी यह कंपनी अंतरिक्ष यान और रॉकेट बनती है। SpaceX एक Private कंपनी है जो अंतरिक्ष में रॉकेट को लांच तथा निर्माण करती है। इस कंपनी में सेटेलाइट की भी सुविधा उपलब्ध होती है। स्पेसएक्स कंपनी में लगभग 6000 लोग कार्य करते हैं।

कंपनी का नाम स्पेसएक
कंपनी का मालिकएलान मास्क
कंपनी की स्थापना14 मार्च 2002
कंपनी का मुख्यालय (कैलिफोर्निया) अमेरिका
कंपनी का कार्यअंतरिक्ष यान और रॉकेट

Neuralink (न्यूरालिंक)

न्यूरालिंक एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी है जो इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस (बीएमआई) का विकास करती है। जिसकी स्थापना जुलाई 2016 को हुई थी जिसके संस्थापक एलॉन मास्क और उनके 8 साथी हैं। यह एक निजी कंपनी है जिसमें लगभग 200 लोग कार्य करते है। इसका मुख्यालय पायनियर बिल्डिंग सैन फ्रांसिस्को कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है।

कंपनी का नाम न्यूरलिंक
कंपनी का मालिकएलान मास्क और 8 पार्टनर
कंपनी की स्थापनाजुलाई 2016
कंपनी का मुख्यालय पायनियर बिल्डिंग सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया) अमेरिका
कंपनी का कार्यटेक्नोलॉजी और BMI बनाना

The Boring Compeny (द बोरिंग कंपनी)

यह एक सुरंग निर्माण कंपनी है जिसकी स्थापना Elon Musk ने 17 दिसंबर 2016 को करी थी। यह भी एक निजी कंपनी है जिसका कार्य लास वेगास कन्वेंशन सेंटर लूप उत्पाद करना है।

कंपनी का नाम बोरिंग कंपनी
कंपनी का मालिकएलान मास्क
कंपनी की स्थापना17 दिसंबर 2016
कंपनी का मुख्यालय Pflugerville , टेक्सास  ,  हम
कंपनी का कार्यलास वेगास कन्वेंशन सेंटर लूप

Open AI (ओपन एआई)

आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI)—जिससे हमारा तात्पर्य अत्यधिक स्वायत्त प्रणालियों से है जो आर्थिक रूप से मूल्यवान कार्यों में मनुष्यों से बेहतर प्रदर्शन करती हैं—पूरी मानवता को लाभ पहुंचाती हैं।  इसकी स्थापना 2015 के अंत में सैन फ्रांसिस्को में एलोन मस्क, सैम ऑल्टमैन और अन्य लोगों द्वारा की गई थी। जिन्होंने सामूहिक रूप से US $ 1 बिलियन का वचन दिया था। कंपनी को डीपमाइंड टेक्नोलॉजीज के लिए एक प्रतियोगी माना जाता है।

कंपनी का नाम ओपन एआई
कंपनी का मालिकएलान मास्क
कंपनी की स्थापना11 दिसंबर 2015
कंपनी का मुख्यालय पायनियर बिल्डिंग सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया) अमेरिका
कंपनी का कार्यDALL-E , GPT-3 , GPT-2 , OpenAI जिम उत्पाद

Twitter (ट्विटर)

Twitter को एक Microblogging व Social Media प्लेटफार्म कह सकते हैं। ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को अमेरिका में हुई थी, Twitter को जैक डोरसी, नों गलास, बिज स्टोन और इवन विलियम्स ने मार्च 2006 में बनाया था। वर्तमान समय में Twitter के मालिक Elon Musk हैं इन्होंने ट्विटर को 25 अप्रैल 2022 को खरीदा था. एलन मस्क नें Twitter को 44 अरब डॉलर यानी 3.37 लाख करोड़ रुपए मे खरीदा था। इसका मुख्यालय सन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है।

कंपनी का नाम ट्विटर
कंपनी का मालिकएलान मास्क
कंपनी की स्थापना21 मार्च 2006
कंपनी का मुख्यालय फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया) अमेरिका
कंपनी का कार्यमाइक्रो ब्लॉगिंग

FAQ : Elon Musk Ki Companyo List

एलोन मस्क की कुल कितनी कंपनियां हैं?

Elon Musk की कुल 6 कंपनियां है जो इस प्रकार है- टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक, द बोरिंग, ओपन एआई, और ट्विटर है।

टेस्ला कंपनी क्या क्या बनता है?

टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन, सौलर पैनल, सौर छत टाइल और कई अन्य क्लीन एनर्जी से संबंधित प्रॉडक्ट बनाती है। जो वर्तमान समय की सबसे बड़ी कंपनी है। टेस्ला कंपनी के सीईओ Elon Musk है।

टेस्ला कंपनी की स्थापना कब हुई थी ?

टेस्ला कंपनी की स्थापना 1 जुलाई 2003 को एलॉन मुस्क के द्वारा हुई थी जिसका मुख्यालय कैलिफ़र्निया अमेरिका में स्थित है जो कि इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल आदि का निर्माण करती है।

ये जानकारी भी जरूर पढ़े –

अंतिम शब्द

हमे उम्मीद हैं की हमारे द्वारा दे गई जानकारी Elon Musk की कौन कौन सी कंपनियां है, आपको अच्छी लगी होगी यह फिर इस जानकारी से आपको कुछ मदद मिली हो। तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और हमारी पोस्ट को लाइक और शेहर जरूर करें।

हम आपके लिए रोज ऐसी ही जानकारी लाते है जिससे आपका Help मिले। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो और आप भी रोजाना कुछ सीखना चाहते हो तो हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें।

Leave a Comment