Aadhar Card Download Kaise Kare – आज के आर्टिकल मे आप सीखेंगे की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें . तो दोस्तों अगर अपने भी अपना आधार कार्ड को बन बया हैं या फिर आपका आधार कार्ड आपसे कई खो गया हो तो आपको घबराने की जरूरत नही हैं । बस आपको इस आर्टिकल को पुरा पढ़ना हैं इसके बाद आप आसानी के साथ अपना Aadhar Card Download कर सकते हैं सिर्फ 5 मिनिट में.
आज कल Aadhar Card बनवाना जरुरी हो गया हैं छोटे बच्चो से लेकर सभी लोगों का आधार कार्ड बनवाना पढ़ता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला भारतीय नागरिकों का पहचान पत्र है। इस कार्ड मे 12 अंको की विशिष्ट संख्या दी जाती है जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण जारी करता है। आधार कार्ड की शुरुआत आज से 13 साल पहले 28 जनवरी 2009 को की गई थी। तो चलिए अब हम बताते है की Aadhar Card Download Kaise Kare. बस आपको कुछ ही स्टेंपो को फॉलो करना हैं।
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें |Aadhar Card Download Kaise Kare.
- आपका Google ब्राउजर को ओपन करें।
- गूगल पर uidai.gov.in सर्च करें।
- Aadhar Card की Official साइट पर क्लिक करें।
- Get Aadhar वाले ऑप्शन के नीचे Download Aadhaar पर क्लिक करें।
- अब आप तीन प्रकार से आधार कार्ड Download कर सकते हैं। Aadhaar Number, Enrollment ID (EID) और Virtual ID
- किसी एक ऑप्शन को Select करें।
- Enter ID डाले और Ceptcha कोड डाले जिसके बाद Sent OTP पर क्लिक करें।
- अब आधार लिंक मोबाइल नंबर पर भेजी गई 6 अंक की OTP डाले कर Verfiy & Download पर क्लिक करे।
- आपका Aadhar Card Download हो चुका है। जो की PDF फाइल के रूप मे डाउनलोड हुआ है। जिस पर 8 अंको का Password लगा हुआ हैं।
- आपका Password आपके नाम के पहले के चार अक्षर केपिटल और जन्म वर्ष (yyyy)
- उदाहरण – आपका नाम SURESH हैं और आपकी जन्म तिथि 08/05/1999 हैं तो आपका Password SURE1999 होगा।
मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
आपका आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। अगर आपका आधार कार्ड Mobile Number से लिंक नही हैं तो आप Aaadhar Card Download नहीं कर सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हैं तो आप अपने मोबाइल से भी आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बस आपको कुछ स्टेपो को फॉलो करना हैं।
- आपके Google ब्राउजर को ओपन करे और फिर उसमे uidai.gov.in सर्च करे जिसके बाद Get Aadhaar वाले ऑप्शन के नीचे Download Aadhaar पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज ओपन होगा उसमे Download Aadhaar पर क्लिक करे. जिसके बाद आपका न्यू पेज में तीन पेज ऑप्शन मिलेंगे Aadhaar Number, Enrollment ID और Virtual ID किसी एक को select करे। अपनी जानकारी भरे और कैप्चर कोड डाले और Sent OTP पर क्लिक करे।
अपने आधार कार्ड से लिंक Mobile Number पर भेजी गई 6 अंको की OTP डाले और Verify & Download पर क्लिक करे। आपका आधार कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी जिसमे 8 अंको का पासवर्ड लगा होता है।
- आपका Password आपके नाम के पहले के चार अक्षर केपिटल और जन्म वर्ष (yyyy) उदाहरण – आपका नाम SURESH हैं और आपकी जन्म तिथि 08/05/1999 हैं तो आपका Password SURE1999 होगा।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा शेर की गई जानकारी आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे, Aadhar कार्ड डाउनलोड कैसे करें, आपको पसंद आई होगी इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो या यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर करें.
यह भी पढ़े –
Suchna Hindi is a Professional News Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of News, with a focus on dependability and News Website.